– भीषण गर्मी के बीच यदि चिंगारी लगी तो मैग्जीन के गोदाम से हो सकता हैं बड़ा ब्लास्ट
– पंचायत के जिम्मेदार और पटवारी को भी पता हैं खुले मैदान में लगे हैं भुसे के पहाड़, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं
जावरा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले में करीब तीन माह पूर्व अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद करीब 11 मौत हुई और करीब 200 से अधिक लोग घायल हुए थे। जिसके बाद सरकार ने सख्ती दिखाते हुए प्रदेश भर में पटाखा फैक्ट्रियों के साथ ही माईनिंग में उपयोग होने वाले मैग्जीन (बारुद के टोटे) को लेकर सख्ती बरती गई थी। इसी मामले में सीएसपी दुर्गेश आर्मो ने भी औद्योगिक क्षैत्र थाना सीमा में नागदी स्थित मैगजीन गौदाम पर जांच की थी, लेकिन अब इसी गोदाम के आगे बरखेड़ी रोड़ पर करीब 2 बीघा से अधिक जमीन पर भुसे के बड़े बड़े पहाड़ खड़े किए हुए हैं। हाला कि इस जमीन पर अत्यधीक मात्रा में भुसा पड़ा हैं, जिसकी जानकारी पंचायत से लेकर संबंधित हल्का पटवारी व अन्य जिम्मेदारों को भी हैं, इतना ही नहीं उन्है यह भी पता हैं कि इस भूसे के पहाड़ के पीछे मैग्जीन (बारुद के टोटे) का गोदाम हैं। वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही हैं तापमान 45 डिग्री के पार जा रहा हैं। ऐसे में यदि इस भूसे के ढेर में आग लगती हैं तो नुकसान मैग्जीन गौदाम तक भी होगा, ऐसे में कोई बड़ा हादसा होने की प्रबंल संभावना हैं, ऐसे में अब जवाबदारों को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.