– एक आरोपी पुलिस गिरफ्त में, गोवंश को गोशाला भिजवाया
जावरा। शहर के शंकर मंदिर परिसर में गाय के बछड़े का कटा हुआ सिर फैकनें की घटना के बीच शुक्रवार को ही दोपहर में भूतेड़ा टोल के समीप 8 लेन के पास में गौवंश से भरी एक गाड़ी संतुलन बिगडऩे से पलटी खा गई। जिससे गाड़ी में ठुस कर भरे 26 गौवंश मे से 14 की मौत हो गई। गौवंश के मृत होने से गुस्साए लोगों ने गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। जिससे गाड़ी पुरी तरह से जलकर खाक हो गई। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उस पर पशु क्रुरता अधिकनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया हैं।