जावरा। समाज सुधारक, स्वच्छता के जनक कुरीतियों को खत्म करने वाले महान संत शिरोमणी गाडगे बाबा का जन्मोत्सव धोबी (रजक) समाजजनों ने मनाया। बाबा कि जयंती के उपलक्ष्य में सभी समाजजनों बाबा के चित्र पर पूष्प अर्पित किए। साथ ही शहर की श्री गोपाल इफ्तेखार गौशाला और जीवदया सोसायटी गौशाला पर गौ सेवा की गई, बाबा की आरती भी उतारी गई। जिसमें अखिल भारतीय धोबी महासंघ, रजक महिला मण्डल एवं रजक युवा संगठन के सदस्य सम्मिलित हुए। आभार रजक महिला मंडल अध्यक्ष सीता मावर एवं रजक युवा संगठन अध्यक्ष हरीश बामनिया ने माना।