– 33 केवीए ग्रिड पर मेंटेनेंस के चलते गांव और शहर होंगे प्रभावित
जावरा। विद्युत विभाग कार्यपालन यंत्री अमित पटेल ने बताया कि आज 33 केवी व ग्रिड मेंटेनेंस कार्य प्रस्तावित होने के कारण शहर के साथ ही अन्य गांवों में भी सुरक्षा की दृष्टि से बिजली सप्लाई बंद रहेगी। शुक्रवार को प्रात: 11 से दोपहर 3 बजे तक 33 केवी हाटपिपलिया फीडर पर 220 केव्ही ग्रिड, जावरा पर तार बदलने हेतु 33 केवी नामली फीडर एवं 33 केवी अंबिका सॉल्वेक्स फीडर 33 केवी लाईन एवं ग्रिड मेन्टेनेंस कार्य होने के कारण चार घंटे विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। जिसके चलते 33/11 कवीए सेजावता से जुड़े ग्राम टोलखेड़ी,बरखेड़ी, पोलेटेक्निक कॉलेज रोड, लालाखेड़ा तथा 33/11 केवी बड़ावदा घरेलू एवं सिंचाई फीडरों से जुड़े ग्राम बड़ावदा, झण्डा चौक, हाट बाजार, सदर बाजार, कस्बा, कुमारी, मोहल्ला, बलाई मोहल्ला, माली पुरा, कसाई मोहल्ला, नई आबादी, चमार मोहल्ला, सेठो की गली, धोबी गलली, बड़ावदी, हनुमंतिया, ललियाना, सेसलाखेड़ी, थडौदा, गडगडिया, ठिकरिया, राजाखेडी, उकेडिया, रेवास में 4 घंटे बिजली बंद रहेगी। साथ ही 33/11 केवीए फिडर के गांव लसुडिय़ा जंगली, मुण्डलापरवल, खजुरिया, बड़ायला चौरासी लुहारी, हसनपालिया, बरगढ़ फंटा, हल्दुनी, पाताखेड़ी, खोखरा, आकतवासा, अर्नियागूर्जर, उमटपालिया तथा 33/11 केव्ही कांडरवासा ग्रिड से निक लने वाले समस्त 11 केवी घरेलू एवं सिंचाई फीडरों से जुड़े ग्राम कांडरवासा, वाटरवक्र्स, सिखेड़ी, सोनाकुटी, पल्दुना आदि क्षेत्रों का विद्युत प्रदाय प्रात: 11 से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगा।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.