– दो दिवसीय अन्नकुट महोत्सव के तहत रविवार को हुआ भंडारा
– शनिवार की रात में हुआ संगीतमय सुंदरकाण्ड
जावरा। लेबड़ नयागांव फोरलेन पर लुहारी के समीप स्थित कैलाशबाबू सगस बाऊजी मंदिर पर दो दिवसीय अन्नकुट महोत्सव के तहत रविवार को सगस बाऊजी के भंडारे में हजारों भक्तों ने पहुंचकर प्रसादी का लाभ लिया। भंडारे से पूर्व बाऊजी की महाआरती उतारी गई। वहीं शनिवार की रात में संगीतमय सुंदरकाण्ड का आयोजन किया गया।
ग्राम लुहारी के समीप फोरलेन स्थित श्री कैलाश बाबू सगस बाऊजी पब्लिक चेरिटेबल एवं परमार्थिक ट्रस्ट लुहारी द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाता है, शनिवार की रात 8 बजे संगीमय सुंदरकाण्ड पारायण का आयोजन किया गया है। जिसमें देर रात तक भक्त भजनों पर झुमते दिखे। रविवार को सुबह 9 बजे ढोल ढमाकों के साथ सगस बाऊजी की महाआरती उतारी जाएगी। दोपहर 11.15 बजे से महाप्रसादी का दौर शुरु हुआ जो शाम तक लगातार जारी रहा। प्रसादी में लुहारी के साथ ही जावरा तथा आसपास के हजारों लोगों ने पहुंचकर लाभ लिया। ट्रस्ट पदाधिकारयों और सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने पर जनता के प्रति आभार व्यक्त किया।