– चाकुबाजी में घायल का जावरा के सिविल अस्पताल में उपचार जारी
– करीब 50 बकरे लेकर आरोपी हुए फरार
जावरा। लेबड़ नयागांव फोरलेन पर राजस्थान के सीकर से मुंबई की और बकरे भरकर ले जा रहे ट्रक को जावरा से नामली के बीच में बदमाशों ने लूटते हुए ट्रक में लदे बकरे लूट लिए और बकरों की रखवाली के लिए बैठे एक व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट की और उस पर चाकु से हमला कर उसे घायल कर दिया। जिसका जावरा के सरकारी अस्पताल में उपचार जारी हैं। लूट के बाद सभी आरोपी बकरों को लेकर फरार हो गए। पुलिस तलाश में जुटी हैं।
मिली जानकारी अनुसार राजस्थान के सीकर से बकरे भरकर मुंबई की और जा रहे थे। रात करीब साढ़े तीन बजे जावरा के समीप स्थित श्री सगस बाउजी मंदिर से करीब आठ से दस बदमाश चलती ट्रक में चढ़े और ट्रक में लदे बकरे गाड़ी से बाहर फैकने लगे, जिस पर ट्रक में बैठे मकसुद आलम पिता शैख कमरूद्दीन निवासी छपरा बिहार ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। मारपीट के दौरान बदमाशों ने उस पर चाकु से वार भी किए। मारपीट के उसके हाथ और पैर में गंभीर चोट आई। वहीं चाकु बाजी में भी उसे काफी चोंट आई। विरोध के बीच जब ट्रक चालक हसन अली निवासी फलौदी जोधपूर को कटिंग की जानकारी लगी तो जैसे ही ट्रक रोका तो बदमाश उतरकर भागने में सफल रहे। बदमाश ट्रक से 50 के आसपास बकरे लूट कर ले गए।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.