– लीनेस क्लब ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
– दिव्यांग छात्रावास पिपलौदा में बच्चों को कराया भोजन
जावरा। पीडि़तों, असहायों, वृद्धों और दिव्यांगों की सेवा के ध्येय को ध्यान में रखकर ऑल इंडिया लीनेस क्लब की स्थापना की गई थी, तब से लेकर आज तक क्लब इसी ध्येय को सार्थक करते हुए लीनेस क्लब जावरा पीडि़त मानवता की सेवा में लगातार सेवा कार्य कर रहा हैं। इसी कड़ी में स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ क्लब पदाधिकारियों ने दिव्यांगों की सेवा कर उनके साथ मनाई। दिव्यांगों की सेवा करने से मन को संतुष्टी मिलती हैं, दिव्यांगों की सेवा करने से परमात्मा की सेवा के बराबर पूण्य लाभ मिलता हैं।
यह बात लीनेस क्लब जावरा की अध्यक्ष कविता कुंवर चौहान ने जिला दिव्यांग छात्रावास पिपलौदा में दिव्यांग बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहीं। लायंस क्लब जावरा के पूर्व सचिव हेमंत ठक्कर ने छात्रावास की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने तथा हर संभव मदद करने की बात कहीं। ठक्कर ने छात्रावास में बच्चों को दिए जा रहे संस्कार और शिक्षा की सराहना की। लीनेस कोषाध्यक्ष रेखा रावल के साथ प्रथम उपाध्यक्ष पुष्पा गुप्ता, दीपिका सोनी, जागृति ठक्कर, रमा अग्रवाल, ममता सोनी के साथ समाजसेवी कमल राठौर (गुरुकृपा होटल), सुरेश भंडारी ने भी बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान किया। दिव्यांग छात्रावास अधीक्षक अंबाराम बोस ने सभी अतिथियों एवं जावरा पत्रकार संघ उपाध्यक्ष शैलेन्द्रसिंह चौहान का अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तहसील अध्यक्ष मनोनीत होने पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया। वहीं अधीक्षक बोस ने बच्चों को बताया कि उनके लिए चादर और कपड़े धोने के लिए वाशिंग मशीन लीनेस क्लब ने ही प्रदान की, जिस पर बच्चों को ताली बजाकर क्लब पदाधिकारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया करते भविष्य में भी छात्रावास को सहयोग प्रदान करने की अपील की। दिव्यांगों को कराया विशेष भोजन –
लीनेस क्लब ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिव्यांग छात्रावास में प्रवेशित 45 बच्चों के लिए होटल गुरुकृपा के संचालक कमल राठौर के सौजन्य से विशेष भोजन की व्यवस्था करवाई। क्लब पदाधिकारियों ने छात्रावास पर बच्चों को अपने हाथों से भोजन परोसा। भोजन के बाद बच्चों के साथ समय बिताते हुए उनके चर्चा की और उनके प्रश्न भी पुछे, इस दौरान बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय भी किया। बीटीआई कॉलेज के सेवानिवृत प्रचार्य अविनाश तारे के साथ बच्चों ने गाना गाकर सभी का मन मोह लिया। दिव्यांग बच्चो की प्रस्तुति देखकर उपस्थित पदाधिकारी व समाजसेवी भाव विभोर हो गए। बच्चों की प्रस्तुति पर क्लब कोषाध्यक्ष रेखा रावल के सहयोग से बच्चों को फल वितरित किए गए। इस दौरान सहायक वार्डन कन्हैयालाल बोस, कार्यालय सहायक लक्ष्मीनारायण धनगर, गायत्री कुंवर सिसौदिया, लता गोस्वामी, खुशी परिहार, अनिल गौसर ने भी सभी अतिथियों का स्वागत किया। अंत में आभार छात्रावास अधीक्षक अंबाराम बोस ने किया।