जावरा। आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले मुख्य समारोह में जावरा की खुशी पुरोहित भी सहभागिता करेगी। मुख्य समारोह में मालवा के लोक कलाकारों का एक दल संजा नृत्य रुपक की प्रस्तुति देगा। जिसमें एक जावरा की खुशी पिता अमित पुरोहित भी शामिल है। खुशी वर्तमान में उज्जैन में प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था की डॉ पल्लवी किशन के नेतृत्व में कथक एवं भरत नाट्यम सीख रही है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में प्रस्तुति के लिए देश भर से हजारों इंट्रिया भेंजी गई थी। लेकिन मालवा लोक कलाकारों के ग्रुप के रुप में प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था ग्रुप का चयन हुआ। ग्रुप में जावरा की खुशी भी दिल्ली में अपनी प्रस्तुति देगी। ग्रुप दिल्ली में रिहर्सल के लिए मंगलवार को रवाना हुआ। जोधपुरा ब्राहम्ण समाज अध्यक्ष अशोक पुरोहित ने बताया कि जिले से खुशी जैसी प्रतिभा के चयन से नगर, जिला व समाज गोरान्वित हुआ है।