जावरा। सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वतीपुरम पहाडिय़ा रोड पर कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्रांजल काठेड व्यापारी, विशेष अतिथि शुभम दसेडा मंडी व्यापारी उपस्थित रहे। शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रजाल्वित कर किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपने स्कूल के संस्मरण सुनाए, कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी। कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं ने उन्हें कई खेल भी खिलाए और मनोरंजन भी किया। भेंट किए स्मृति चिन्ह –
दीक्षांत समारोह में समिति अध्यक्ष अजीत चतर, सचिव तन्मय सोनी, कोषाध्यक्ष शीतल चौरडिया, प्राचार्य रेनू बाला शर्मा एवं अतिथियों ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह के रूप में भगवान श्रीराम की तस्वीर भेंट की। अतिथियों व समिति पदाधिकारियों ने कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया। प्राचार्य रेनू बाला शर्मा ने अतिथि परिचय दिया। भगतसिंह महाविद्यालय जावरा की प्राध्यापक डॉ विद्या तिवारी ने महाविद्यालय प्रवेश के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। विद्यालय के कोषाध्यक्ष शीतल चोरडिय़ा ने विद्या भारती के विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के बारे में जानकारी प्रदान की। आचार्य उद्बोधन हेमंत जोशी ने दिया। समारोह में बाबूलाल नाहर, सुरेश मेहता, अनिल पावेचा, प्रधानाचार्य शीला सोन सहित समिति सदस्य उपस्थित रहे। संचालन छात्रा जया पाटीदार एवं शिखा चौहान ने किया। आभार विद्यालय आचार्य शनि जैन ने माना।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.