– डेस्टिनेशन पब्लिक स्कूल में वार्षिक पुरुस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन
जावरा। डेस्टिनेशन पब्लिक स्कूल बड़ावदा का वार्षिक पुरुस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। जिसमें 300 से अधिक प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को वर्षभर में हुई गतिविधियों और प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने के साथ ही गतवर्ष विद्यालय में कक्षा एलकेजी से 10 वीं मे उच्चतम अंक लाकर प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के साथ ही राज्य स्तर पर हैंडबॉल और अन्य खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीमा अग्निहोत्री (राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित शिक्षिका एवं जिला समन्वयक राज्य आनंद उत्सव विभाग)। अध्यक्षता नरेंद्र त्रिवेदी (मोटिवेशनल स्पीकर एवं राष्ट्रीय स्तर के संचालक) ने की द्य विशेष अतिथि अमानत खान (अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स रेफरी एवं रिटायर्ड कोच भारतीय रेलवे स्कूल रतलाम), विद्यालय की संचालिका सुशीला रावल रहे। कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व अतिथियों ने विद्यालय का अवलोकन किया और विद्यालय के प्रेरणा स्त्रोत राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक स्वर्गीय ओम प्रकाश रावल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। भारतीय परंपरा अनुसार किया स्वागत –
कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर भारतीय परंपरा अनुसार तिलक एवं पुष्प वर्षा से विद्यार्थियों ने स्वागत किया तत्पश्चात अतिथियों ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विज्ञान और आर्ट प्रदर्शनी के मॉडल्स का अवलोकन कर बच्चों से प्रश्न पूछे और उनकी सराहना की। पुरस्कार वितरण का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती माता का पूजन-अर्चन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। अतिथि परिचय एवं स्वागत भाषण संस्था की कविता-विजय रावल ने दिया। विद्यालय में वर्षभर में हुई गतिविधियों, प्रतियोगिताओं और उपलब्धियों की जानकारी प्राचार्य दीपक गेहलोत ने दी। अतिथियो का स्वागत संचालिका सुशीला रावल, प्राचार्य दीपक गेहलोत, हर्ष नागर, सुरपाल सिंह, रणजीत परमार, मिनाक्षी बैरागी आदि ने किया। स्वागत नृत्य विद्यालय की छात्रा आराध्य रावल ने प्रस्तुत किया। इनकी रही उपस्थिति –
इस अवसर पर पुरस्कार वितरण के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अतिथियों को संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के सोनू पाटीदार, राकेश गरगामा, गणेश कावरिया, मुकेश परमार, नगमा मंसूरी, शकुंतला कांवरिया, मीनाक्षी बैरागी, मंजू कुमावत, मीनाक्षी मदारिया, शगुफ्ता मंसूरी, मुस्कान खान, शबाना कादरी, निकिता कुंवर, शिवांगी राठौर, चंचल पंवार, शानु जादव, टमा जादव आदि उपस्थित रहे। संचालन विद्यालय के शिक्षक विनोद पौराणिक और आँचल रावल ने किया। आभार संस्था प्रमुख उमा अजय रावल ने माना।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.