– एसडीएम ने बाल मंदिर स्थित बूथ पर डाला पहला वोट
– सीएसपी और शहर थाना प्रभारी लगातार कर रहे पोलिंग बूथ का निरीक्षण
जावरा। लोकसभा निवार्चन के तहत सोमवार को सुबह 6 बजे जावरा विधानसभा के सभी 276 मतदान केन्द्रों पर मॉकपोल हुआ, जिसके बाद सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह दिखाई दे रहा हैं। सुबह करीब साढ़े 6 बजे से ही मतदान बूथों के बाहर कतारे दिखाई देने लगी। सुबह 7 बजे से 9 बजे तक पहले दो घंटे में जावरा विधानसभा में 15.26 प्रतिशत मतदान हुआ।
शहर के जवाहर बाल मंदिर स्थित मतदान केन्द्र पर अनुविभागीय अधिकारी ओर सहायक रिटर्निंग अधिकारी राधा महंत ने पहला वोट डाला। इधर सीएसपी दुर्गेश आर्मो और शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह जादौन ने शहरी क्षैत्र के मतदान केन्द्रों पर निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान ने ग्रामीण अंचल के मतदान केन्द्रों पर निरीक्षण किया।