– देहदान प्रकल्प के शुभारंभ के साथ लायन्स क्लब जावरा स्फटिक के नवीन सदस्यों का शपथ ग्रहण
– नवीन ट्रस्ट के विमोचन के साथ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की यात्रा सम्पन्न
जावरा। लायंस क्लबों के समारोह में मुझे कई बार जाने का अवसर मिलता है। ये मानवसेवा के कार्यों में विश्व में सबसे अग्रणी हैं। लायन्स क्लब जावरा स्फटिक की प्रेरणा से आज उदारमना मदनसिंह चौरडिया ने अपनी देहदान की घोषणा की इससे हम सबको मानव सेवा की बहुत बडी प्रेरणा मिली हैं। उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें साधुवाद देता हॅंू।
यह बात कर्नाटक के राज्यपाल थावरचन्द गेहलोद ने लायंस क्लब जावरा स्फटिक द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कहीं। महामण्डलेश्वर श्री चंदनप्रभाश्रीजी ने कहा कि पुरूषार्थ की भावना से किया गया प्रत्येक परोपकारी कार्य जीवन को यशस्वी और धन्य बनाता हैं। आज इस कार्यक्रम में मुझे बुलाकर देहदान व अन्य सेवा कार्यों में मुझे सहभागी बनाया इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करते हुए उन्हें साधुवाद देती हं। मैं आज यहॉं लायन्स इन्टरनेशनल के साथ जोधपुर में एक गुरूकुल बनाने का संकल्प लेती हॅंू। जो बहुत जल्द ही साकार रूप लेगा। दिलाई नवीन सदस्यों को शपथ –
लायन्स क्लब जावरा स्फटिक के नवीन सदस्यों मदनसिंह चौरडिया, राहुल जैन (ओरा), चंद्रकांता जैन, मुकेश राठौर, कु.आकांक्षा जैन एवं संगीता राठौर को शपथ ग्रहण कराते हुए साउथ एशिया के गेट वाईस एरिया लीडर ला.कुलभूषण मित्तल ने कहा कि आज आपने कर्तव्य भाव से पीडित मानव एवं समाज सेवा की शपथ ली हैं। मैं सभी को बधाई देता हॅंू मुझे विश्वास है कि मानव सेवा की इस शपथ को सार्थक करने में कोई कसर बाकी नहीं छोडेंगे।सदस्यता बढ़ाने का दिलाया संकल्प –
इस अवसर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ ला. योगेन्द्र रूनवाल ने उपस्थित क्लब अध्यक्षों, सचिवों व सदस्यों व झोन, रिजनचेयरपर्सन को सदस्यता बढाने का संकल्प दिलाया । इस अवसर पर सुरेश रांका ने उन्हें पूर्व में 6 सदस्य बनाने के साथ आज 6 नवीन सदस्यों की शपथ के साथ 9 और सदस्य बनाने का आश्वासन दिया। इसके पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में क्लब की संस्थापक चार्टर अध्यक्ष ला.मजु रांका, रीना राठौर एवं सदस्यों ने अतिथियों का आरती उतारकर स्वागत किया। अतिथि परिचय ला. डॉ.दिलीप शाकल्य ने प्रस्तुत किया एवं राज्यपाल गेहलोत के जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंगों का सुन्दर तरीके से वर्णन किया। संचालन लोकेश शर्मा ने किया। आभार सुरेश रांका ने माना।
अतिथियों को भेंट किए स्मृति चिन्ह –
चार्टर अध्यक्ष मंजु रांका ने क्लब की सेवा गतिविधियों पर प्रकाश डालने के पश्चात अतिथियों को अध्यक्ष संतोष राठौर, सचिव सुरेशचंद्र तलेरा, कोषाध्यक्ष संजय बैरागी, पूर्व अध्यक्ष ला.सुरेश रांका के साथ सभी अतिथियों का अभिनंदन कर उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किये। इस अवसर पर आचार्य चंदनप्रभा जी द्वारा भी उन्हें सम्मानित कर अभिनंदन पत्र प्रदान किया गया । समारोह को देहदान करने वाले रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर श्री मदनसिंह चौरडिया ने संबोधित करते हुए अतिथियों एवं सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।लायंस की तृतीय केबीनेट बैठक भी हुई –
स्फटिक अध्यक्ष संतोष राठौर ने बताया कि प्रथम सत्र में लायन्स डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-1 की तृतीय केबिनेट मीटिंग जावरा जैसी छोटी जगह में अपने जीवन की शैष व अवस्था के क्लब लायंस क्लब जावरा स्फटिक के आतिथ्य में आयोजित की गई। जिसमें म.प्र. के विभिन्न जिलों से विभिन्न क्लबों के पदाधिकारी एवं केबिनेट के सदस्य उपस्थित हुए। उनके साथ पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवनर्स ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। जिसमें 200 से अधिक डेलीगेट्स ने उपस्थिति दर्ज कराई। इस प्रकार की केबिनेट मीटिंग जावरा के इतिहास में आयोजित कर लायनवाद के इतिहास में रिकॉर्ड बनाया। जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.