– गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद्विजय हितेशचन्द्र सूरिश्वर जी मसा की निश्रा में हुआ आयोजन
जावरा। अखिल भारतीय गुरु तीर्थ एवं क्रियोद्धार पुण्य भूमि पर स्थित श्रीराजेन्द्र सूरी जैन दादावाड़ी में नवीन जिन मंदिर का शिलान्यास एवं गुरु मंदिर का जीर्णोद्धार कार्यक्रम गुरुवार को प.पु. गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद्विजय हितेशचंद्र सूरीश्वर जी मसा आदि ठाणा 5 की पावनकारी निश्रा में सानंद सम्पन्न हुआ। प्रात: शुभ मुहूर्त में शिला पूजन का विधि विधान से पूजन कार्यक्रम हुआ। जिसमें कुम्भ स्थापना का लाभ शांतिलाल महेंद्र कुमार संचेती परिवार ने, नवग्रह पाटला पूजन का लाभ माणकलाल कोठारी परिवार, दस दिगपाल पूजन का लाभ स्व. जैन रत्न ज्ञानचंद्र चोपड़ा परिवार ने, अष्ट मंगल कलश का लाभ संघमाता रोशनबाई जीतमल लुक्कड़ परिवार ने लिया। इस अवसर पर गच्छाधिपति जी ने नवीन मंदिर के निर्माण की आवश्यकता का महत्व बताते हुवे श्रीसंघ से अपनी लक्ष्मी का सद्पयोग की प्रेरणा दी। आचार्य श्री की प्रेरणा से कन्हैयालाल संजय, संदीप हरण परिवार ने श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथजी की अमर ध्वजा का, मुनीराज वैराग्य यश विजय जी मसा की प्रेरणा से एक गुरुभक्त ने हेमेन्द्र सूरिजी की छतरी का, मुनीराज श्री पुष्पेंद्र विजय की प्रेरणा से देवेंद्र विजय जी मसा के गोखले का लाभ गुरुभक्त ने लिया। इस अवसर पर मुनीराज श्री दिव्यचन्द्र विजय जी म सा ने भी संबोधित किया।
गोखरु परिवार ने लिया मुख्य शिला का लाभ –
मुख्य शिला श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथजी की पूजन लाभार्थी कन्हैयालाल हरण परिवार ने, अलौलिक पार्श्वनाथजी एवं चिंतामणि पार्श्वनाथजी की मुख्य शिला की पूजन लाभार्थी महेन्द्र गोखरू परिवार ने एवं अन्य 27 शिलाओं की पूजन लाभार्थी परिवारों ने की। शुभ मुहूर्त में सभी शिला नवीन मंदिर में स्थापित की। विधि विधान मनीष मेहता ने, संगीतमय भक्ति युवा गायक चिराग चोपड़ा ने एवं संचालन अमित चत्तर ने किया। कार्यक्रम के पश्चात आरती का लाभ महेंद्र कुमार गोखरू परिवार ने लिया। इनकी रही उपस्थिति –
शिला पूजन के अवसर पर दादावाड़ी के मंत्री महेंद्र गोखरू, उपाध्यक्ष चंदनमल कोठारी, कोषाध्यक्ष सरदारमल लोढ़ा, ट्रस्टी अशोक कोठारी, राजेन्द्र राठौर, विनोद वरमेचा, कांतिलाल कर्णावट, वर्धमान रुणवाल, जितेंद्र संचेती, मि_ूलाल ओस्तवाल, राजेन्द्र संघवी , अशोक लुक्कड़ के साथ श्रीसंघ कार्यध्यक्ष प्रकाश चोरडिय़ा, उपाध्यक्ष अभय चोपड़ा, भूपेंद्र रुणवाल, मितेश कर्नावट, प्रभात संचेती, बंटी लुक्कड़, दीपकराज चंडालिया, राजेन्द्र संचेती,राजेश लोढ़ा, समरथमल लोढ़ा, राजेश वरमेचा, प्रवीण नवकार, पारस ओस्तवाल की उपस्थिति रही। उक्त जानकारी त्रिस्तुतिक श्रीसंघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल चोपड़ा ने दीl
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.