– कोर्ट परिसर में वकील के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों पर केस दर्ज
– पुलिस ने तीन नाम जद सहित चार लोगों पर दर्ज किया प्रकरण
– आरोपी कांग्रेस कमेटी के बड़े पदाधिकारी के रिश्तेदार
जावरा। शहर के न्यायालय परिसर में एक अभिभाषक चेम्बर में घुसकर वकील के साथ विवाद और मारपीट करने वाले आरोपियों पर शहर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया हैं। मारपीट करने वाले आरोपी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक बड़े नेता के रिश्तेदार हैं। आरोपियों ने वकील को यह कहकर विवाद किया वे उनके खिलाफ बहुत केस लड़ रहे हैं। विवाद के बड़ी संख्या में अभिभाषक शहर पुलिस थाने पर पहुंचे और विवाद करने वालों पर प्रकरण दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले में तीन नामजद व एक अज्ञात पर प्रकरण दर्ज किया हैं।
शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे न्यायालय परिसर स्थित अभिभाषक राशिद अली बुखारी अपने चेम्बर में बैठे थे, उसी समय लियाकत पिता मुस्तकिम हुसैन निवासी बरफखाना जावरा आया और उसे मां बहन के गालियां देते बोला कि तु मेरे खिलाफ बहुत केस लड़ रहा हैं, आज तुझे जान से ही मार दुंगा, इसी बीच जब अभिभाषक आफीस से उठकर बाहर आए तो लियाकत का लड़का मुनिर और उसका भांजा मोहसीन तथा लियाकत का बड़ा लड़के ने उसके साथ मारपीट करना शुरु कर दी। इस दौरान मौके पर मौजुद अभिभाषक सरफराज अली शाह, सैय्यद शफाअत रसुल, गुलरेज खान और भरत सैनी ने बीच बचाव कर उन्है बचाया, वहीं जाते समय लियावत व उसका लड़का मुनिर बोले आज तो तुझे वकीलों ने बचा लिया हैं, अब कहीं अकेला मिला तो तुझे जान से मार देंगे। चार आरोपियों पर किया प्रकरण दर्ज –
अभिभाषक बुखारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मारपीट करने वाले लियाकत हुसैन पिता मुस्तकिम हुसैन, मुनिर हुसैन पिता लियाकत हुसैन निवासी बरफखाना जावरा तथा मोहसीन हुसैन पिता मोहम्मद हुसैन निवासी नाना साहब का बाग सहित एक अज्ञात पर बीएनएस की धारा 131, 296, 351(2) तथा 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच प्रारंभ कर दी हैं। इस दौरान शहर थाना परिसर में अभिभाषक जगदीश धाकड़, जितेन्द्रसिंह डोडिया, सीपीसिंह परिहार, दिनेश चौहान, अकबर मिर्जा, गुलरेज खान, भरत सैनी, आबीद खान आदि मौजुद रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.