– सीएमओ दुर्गा बामनिया को सोंपा मांग पत्र
जावरा। उच्च न्यायालय खण्डपीठ इन्दौर द्वारा याचिका क्रमांक डब्ल्यूपी. क्र. 10772/2024 के तहत आदेश दिनांक 10 फरवरी 2025 के पालन में न्यूनतम वेतन अधिनियम के अंतर्गत पुनरीक्षित न्यूनतम वेतन दरों को लागू किए जाने की मांग को लेकर नपा दैनिक वैतन भोगी कर्मचारियों ने नपा सीएमओ दुर्गा बामनिया को पत्र सौंपा हैं। पत्र में निकाय में कार्यरत दैनिक वेतन श्रमिकों का पुनरीक्षित न्यूनतम वेतन दरों को लागू किये जाने हेतु परिपत्र अनुसार न्यूनतम वेतनमान निकाय के कर्मचारियों के लिये लागु किये जाने की मांग की हैं। इस दौरान राजेंद्र कल्याणे, करण कल्याणे, दशरथ चौहान, संतोष थनवार, रवि गोसर, प्रकाश बारवासे, लेखराज शिंदे, पुखराज बिडवान, संदीप डुलगज, अनिल कलोसिया, निलेश कंडारे आदि उपस्थिति रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.