जावरा। सी.एम. राइज विद्यालय जावरा में कॅरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत कई विशेषज्ञों के व्याख्यान सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, विभिन्न पाठ्यक्रमो, रोजगार निर्माण संबंधित करीब 500 पत्र पत्रिकाओ, कॅरियर के विभिन्न क्षेत्र जैसे बैंकिंग, वित्तीय सेवाएँ और बीमा, भाषा, प्रबंधन और शिक्षा, व्यवसायिक, इंजीनियरिंग, सुचना प्रोद्योगिकी एवं कानून, स्वास्थ्य और कल्याण, मिडिया और खेल, विज्ञान और सामाजिक अध्ययन, आतिथ्य और पर्यटन, मछली पालन, ललित कला आदि से संबंधित करीब 1000 कॅरियर कार्ड्स एवम कॅरियर आधारित पोस्टर का प्रदर्शन किया गया।सिर्फ नौकरी ही केरियर नहीं, स्वयं का व्यवसाय भी अच्छा स्टार्टअप –
व्याख्यान सत्र में मुख्य कॅरियर मार्गदर्शन भगत सिंह महाविद्यालय जावरा के प्राध्यापक डॉ शैलेंद्र कुमार चौरसिया द्वारा विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए बताया कि अपने जीवन में वही करियर अपनाओ जिसमें आपकी रुचि हो और सिर्फ नौकरी करना ही कॅरियर नहीं है अपना स्वयं का व्यवसाय करना एवं एक अच्छा स्टार्टअप तैयार करना भी एक अच्छा कॅरियर है, चौरसिया द्वारा कॅरियर के विभिन्न सोपानों पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया गया।किया केरियर प्रदर्शनी का अवलोकन –
व्याख्यान सत्र में जावरा विकासखंड सहायक संचालक शिक्षा ज्योति पटेल, संस्था प्राचार्य राजेन्द्र बोस, संस्था के कैरियर मार्गदर्शन राकेश डारिया एवं गिरीश मूले के द्वारा भी कॅरियर निर्माण पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर कमला नेहरू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जावरा की श्रीमती सुमित्रा बामनिया एवं उनके स्टाफ सदस्यों के द्वारा भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। कॅरियर मार्गदर्शन शिविर में संस्था की वर्षा तिवारी, सीमा मेहता, मुकेश गहलोत, विभा जेन, रीना धाकड़, आमीन मंसूरी, विजय प्रजापत, पवन अटोलिया सहित संस्था के शिक्षक मौजुद रहे। संचालन राकेश डारिया ने किया। आभार उपप्राचार्य संजय श्रीवास्तव ने माना।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.