– मतगणना की रात में हुई चोरी में भी अब तक पुलिस के हाथ खाली
– मंडी सचिव की कार्यप्रणाली को लेकर आज एसडीएम को ज्ञापन देंगे व्यापारी
जावरा। एशिया की टॉप मंडियों में शामिल जावरा की अरनीयापीथा कृषि उपज मंडी में सुरक्षा को लेकर व्यापारी खासे नाराज है, मंडी में चोरी की वारदाते लगातार बढ़ती जा रही है, पूर्व में प्लेटफार्म पर रखे ड्रम से रुपए का बैग चारी होने की वारदात का अब तक खुलासा नहीं हुआ था, वहीं 2 दिसम्बर की रात में अज्ञात बदमाशों ने मंडी में 6 व्यापारियों के गोदामों के साथ मंदिर को निशाना बनाया और नगदी चुराकर ले गए। जिसके चलते नाराज व्यापारियों ने बुधवार को मंडी का निलाम कार्य बंद रखने का निर्णय लिया है। पूर्व मंडी बोर्ड सदस्य महेन्द्र गोखरु, जावरा कृषि उपज मंडी व्यापारी संगठन अध्यक्ष धीरज सारड़ा, सचिव विनोद दख ने बताया कि मंडी व्यापारी सुरक्षा तथा मंडी अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही और अन्य मांगो को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौपेंगे। इस दौरान केवल लहसुन मंडी चालु रहेगी।
पुरानी चोरी के ट्रेस होने से पहले नई चोरी हो गई –
अरनीयापीथा कृषि उपज मंडी में मंडी प्रशासन द्वारा सुरक्षा के लिए मंडी की बाउण्ड्रीवाल बनाई जा रही है लेकिन मंडी में बाउण्ड्रीवाल अब तक पूर्ण रुप से नहीं बन पाई है, मंडी में तैनात सुरक्षा गार्ड अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे है, मंडी सचिव भी इस और खास ध्यान नहीं दे रहे है। जिसके मंडी में आए दिन असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ गई है, अनाधिकृत लोगों की आवाजाही के चलते मंडी में चोरी होना आम बात हो गई है, पूर्व में मंडी प्लेटफार्म पर व्यापारियों के ड्रम से लाखों रुपए से भरा बैग चोरी हो गया था, जिसके बदमाश अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े है, पहली चोरी अब तक ट्रेस हो इसके पहले ही बदमाशों ने दुसरी चोरी को अंजाम दे दिया। बीती २ दिसंबर की रात में बदमाशों ने मंडी स्थित सगस बाउजी मंदिर के साथ ही करीब ६ व्यापारियों के गोदामों पर ताला तोड़कर नगदी चुरा ले गए थे।
निर्वाचन के चलते नहीं हो सकी ट्रेस –
मंडी प्लेटफार्म से व्यापारी के ड्रम से रुपए से भरा बैग चुराने के मामले में पुलिस जांच कर रही है, सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है, लेकिन चूंकि बीच में विधानसभा निर्वाचन आ गया था, जिसके चलते देरी हुई है, जल्द ही बदमाशों को पकड़ा जाएगा, वहीं वर्तमान में हुई चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है, मामले में पुलिस ने आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है, रात के समय मंडी में पुलिस गश्त और बढ़ाई जा रही है। – दुर्गेश आर्मो, सीएसपी, जावरा
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.