– आरोपियों से तीन हजार नगदी व वारदात में प्रयुक्त मोटर साईकल जब्त की
जावरा। खाचरौद रोड़ स्थित श्रीराज राजेन्द्र वाटिका पर गत 03 फरवरी को हुई चोरी की वारदात के मामले में शहर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों के कब्जे से तीन हजार रुपए नगदी सहित वारदात में प्रयुक्त मोटर साईकल भी जब्त की हैं।
शहर पुलिस थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह जादौन ने बताया कि 03 फरवरी को फरियादी सुरेश पिता बाबुलाल चौरडिय़ा निवासी स्टेशन रोड़ जावरा ने रिपोर्ट लिखवाई कि 02 और 03 फरवरी 25 की रात्री मे कोई अज्ञात बदमाश मंदिर के ताले तोड़कर मंदिर में घुसकर दानपेटी तौड़कर उसमे रखी सिल्लक 5 से 10 हजार रुपये करीबन ले गया हे । जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट पर थाना जावरा शहर पर धारा 331(2), 305(ए) बीएनएस का प्रकरण दर्ज कर मामले में विवेचना प्रारंभ की। पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार, एएसपी राकेश खाखा और सीएसपी दुर्गेश आर्मो के मार्गदशन में थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह ने घटना के हर पहलु पर जांच करने के हेतु टीम को सक्रिय कर साक्ष्य जुटाये गये। सीसीटीवी फुटेज एवं तकनिकी संसाधनो की सहायता से चोरी करने वाले आरोपीयो को ट्रेस किया गया। जिसके तहत चोरी करने वाले आरोपी ललीत पिता दिलीप दरकुनिया निवासी हाथीखाना जावरा एवं आलिशान उर्फ अली पिता युसुफ खान निवासी हाथीखाना जावरा पाए गए, जिस पर उन्है गिरफ्तार किया गया।
जप्त की नगद राशि और मोटर साईकल –
आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गए 3 हजार रुपए नगदी सहित वारदात में प्रयुक्त की गई मोटर साईकल सहित करीब 63 हजार का मश्रुका जप्त किया। चोरी ट्रेस करने के मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्रपालसिंह जादौन, उनि.लक्ष्मीनारायण गिरी, प्रआर.जाकिर खान, मृदंग सातपुते, अजय कुमार दुबे, आरक्षक नितिन सक्सेना, रामप्रसाद मीणा, ललीत जगावत, यशवन्त जाट, राधेश्याम चौहान, राजेश पंवार, जीवन विश्वकर्मा, अभय चौहान, दिपक यादव, शैलेन्द्रसिंह सिसौदिया, सोनपाल, लक्ष्मण नागदा, नारायणसिंह, आकाश परिहार, मोहित नोगिया, चन्द्रपालसिंह तथा सायबर सेल रतलाम के उनि. राजा तिवारी, आरक्षक विपुल भावसार की सराहनीय भुमिका रही।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.