– शहर के एक अभिभाषक सहित दो अन्य फरियादियों के मामले भी है दर्ज
जावरा। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते पुलिस ने स्थायी वारंटियों पर शिकंजा पुरी तरह से कस रखा है, इसी कड़ी में जावरा शहर पुलिस ने चेक बांउस के तीन मामले में बीते करीब 2 सालों से फरार चल रहे एक वकील को गिरफ्तार करते हुए तीन स्थायी वारंट तामिल करवाए है, पुलिस ने वकील को सोमवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।
शहर पुलिस थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह जादौन ने बताया कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा और नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो के निर्देश पर स्थायी वारंटियों के खिलाफ सख्ती जारी है, प्रतिदिन स्थायी वारंटियों को ढूंढकर उन्है न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
इसी कड़ी में जावरा शहर थाने के धारा 138 चेक बाउंस का आरोपी अनोखीलाल पिता अमरसिंह खारोल (48) निवासी सरसी औद्योगिक क्षैत्र थाना, हाल मुकान चेतन नगर इंदौर को 31 मार्च 24 को पकड़ा।आरोपी बीते 2 सालों से फरार था, जिस पर न्यायालय ने स्थायी वारंट जारी किया था। वारंटी के संबंध मे अन्य थानो से आरएम करते वारंटी के विरुद्ध थाना औ. क्षेत्र जावरा जिला रतलाम पर भी दो मामले में स्थायी वारंट जारी था। इस प्रकार जावरा शहर की टीम द्वारा आरोपी अनोखीलाल केा गिरफ्तार कर तीन स्थायी वारंट तामिल करवाते हुए न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायालय ने जेल भेज दिया। उल्लेखनी है कि आरोपी पेशे से स्वयं एक वकील है तथा फरियादियों में एक जावरा के वकील तथा दो अन्य लोग शामिल है।
वारंट तामिल करने में इनकी रही भुमिका –
2 सालों से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को पकडऩे में शहर थाना के एएसआई हीरालाल परमार, आरक्षक सुरेन्द्र सिंह गेहलोत, राजेश पंवार, रामप्रसाद मीणा, ललित जगावत, शैलेन्द्र सिह सिसोदिया की भुमिका सराहनीय रही।