– 346 स्कूलों से 5 वीं के 3793 व 8 वीं के 3846 विद्यार्थी पंजीकृत
जावरा। शैक्षणिक सत्र 2024-25 की राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी समय सारणी अनुसार कक्षा 5 वीं एवम 8 वीं की बोर्ड परीक्षाओं का प्रारंभ सोमवार को विकासखंड में हुआ। इसमें विकासखंड के 346 शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के विद्यार्थी सम्मिलित हुए। परीक्षा के पहले दिन प्रथम भाषा हिंदी एवं अंग्रेजी के प्रश्न पत्र के हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम की परीक्षा का आयोजन हुआ। कक्षा 5 वी के लिए 3793 पंजीयन एवं कक्षा 8 वी के लिए 3846 विद्यार्थियों पंजीयन परीक्षा हेतु किया गया था। परीक्षा के पहले दिन कक्षा 5 वी में 3606 विद्यार्थी उपस्थित एवं 187 अनुपस्थित तथा कक्षा 8 वी में 3615 विद्यार्थी उपस्थित एवं 231 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। कुल 7221 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। परीक्षा की सघन मॉनिटरिंग के लिए ब्लॉक स्तरीय अलग- अलग दल द्वारा निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण दलों में सहायक संचालक ज्योति पटेल, विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक जयेंद्रसिंह हाड़ा, अकादमिक समन्वयक चरणसिंह चंद्रावत, राजेश भावसार, नीता शर्मा, राजाराम शिंदे, जनशिक्षक महेंद्र कुमार त्रिवेदी, सुनील कदम, प्यार सिंह पंवार, लक्ष्मीनारायण मेहता, कैलाशचंद वाक्तरिया, सौरभ गुप्ता, शिवनारायण धाकड़ , लालू मईड़ा सम्मिलित रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.