गौ सेवा कर मनाया अटलजी 99 वीं जन्म जयंति
– भाजपा नगर मंडल ने गोपाल इफ्तेखार गौशाला पर किया आयोजन
जावरा। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी भारत की राजनीति के अजातशत्रु थे। भारत को राजनीतिक अस्थिरता से उबारने के अलावा देश के अंदर राजनीति में शुचिता और पारदर्शिता का एक आदर्श प्रतिमान उन्होंने रखा था, यही कारण है कि आज साढ़े 9 साल से मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने विकास और सुशासन के जो नए प्रतिमान स्थापित किए, इसकी आधारशिला श्रद्धेय अटल जी ने अपने शासनकाल में रख दी थी।
यह बात पूर्व मंडल अध्यक्ष अभय कोठारी ने भाजपा नगर मंडल द्वारा शहर की गोपाल इफ्तेखार गोशाला पर पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की 99 वीं जन्मजयंति के अवसर पर आयोजित गौसेवा और श्रृद्धांजलि सभा के दौरान व्यक्त किए। कोठारी ने कहा कि आज का दिवस सुशासन दिवस के रूप में बीजेपी की सरकारें आयोजित कर रही हैं और अटल जी का स्मरण कर रही हैं। उनके मूल्यों के प्रति पूरी प्रतिबद्धता के साथ लगकर कार्य करने का संकल्प भी ले रही हैं ।
गुड व चारा खिलाकर मनाई जयंति –
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल जावरा द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 99 वीं जयंती पुष्पांजलि अर्पित कर एवं गौशाला मे गायो को गुड-चारा खिलाकर मनायी गयी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता महेश सोनी, नंदकिशोर महावर, घनश्याम सोलंकी, सोनू यादव, पार्षद रजत सोनी, अनिल मोदी, मनोहर पांचाल, सुरेश चौरडिया, शिवेंद्र माथुर, भंवरलाल सुराणा, मोहन पटेल, संतोष शर्मा, वीरेंद्र सिंह चौहान, राहुल पहाडिय़ा, दशरथ कसानिया, मुकेश भाटी, वीरेन्द्र सिसोदिया, अब्बास बोहरा, राजेश धाकड़, इफ्तेखार पठान, देवेंद्रसिंह जादौन, अभिषेक पांडे, इमरान मेव, मंजू पांचा, इफ्तेखार पठान, आसिफ मिर्जा, महेश शर्मा, गणेश धाकड, धापु बाई बम्बोरिया, पद्मा राठौर आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.