– बेरछा स्थित नाग महाराज के स्थान से पं. मांगीलाल शर्मा ने की भविष्यवाणी
– 20 से 22 जून के बीच खेतों में हल चलाने का बताया मुर्हूत
– बीते 66 सालों से लगातार हो रही भविष्यवाणी
जावरा। चैत्र मास ही नवरात्रि में चैत्र सूदी पंचमी को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बेरछा स्थित नाग महाराज के स्थान से वर्षभर होने वाले घटनाओं, प्राकृतिक आपदाओं तथा राजनैतिक परिदृष्य पर बेरछा मंदिर से पंडाजी मांगीलाल शर्मा द्वारा भविष्यवाणी की गई। जिसमें पं. शर्मा ने कहा कि इस वर्ष आषाढ़, श्रावण और भादवा में तेजी बारिश होगी, चांडाल योग होने से देश में आपात स्थिति भी बनेगी। वैशाख से आषाढ़ तक बीमारी चलेगी। बाहरी देशों के साथ भारत में भी कोरोना बिमारी का प्रभाव रहेगा लेकिन डरने की जरुरत नहीं हैं। चार देश मिलकर भारत के संसद पर हमला करेंगे, लेकिन नुकसान नहीं होगा। देश में भुकम्प के संकेत भी भविष्यवाणी में दिए गए। देश में बम काण्ड भी होगें। पूरे वर्षभर में 4 मावठे भी होगे। पंडा जी ने 20 जून से 22 जून तक खेतों में बुआई का मुर्हूत भी बताया हैं। आषाढ माह में 5 दिन वर्षा होगी, तो सावन माह में 25 दिन पानी गिरेगा, भादवा और कुंआर माह में भी 5-5 दिन बारिश होगी। बताया जुताई का मुर्हूत-
पंडाजी मांगीलाल शर्र्मा की भविष्यवाणी सुनने आए किसानों को हल चलाने का मुर्हूत बताते हुए कहा कि इस वर्ष बोवनी के लिए 20 जून 2025 से 22 जून 2025 तक अच्छा मुहूर्त रहेगा। उज्जैन के राजा महाकाल के नाम से दो अगरबत्ती लगाने बाद हल से जुताई करना लाभदायक होगा। पंडा जी ने कहा कि इस वर्ष अनाज के भाव सस्ते रहेंगे। फसलों के भाव में होगा उतार चढ़ाव –
भविष्यवाणी करते हुए पंडाजी ने कहा कि इस वर्ष सोयाबीन में तेजी नहीं रहेगी, अनाज के भाव सस्ते होंगे। पंडाजी ने कहा कि रुपए के लालच में किसान प्रतिवर्ष लहसुन की पैदावार अधिक कर रहे हैं, जिससे जमीन की पैदावार क्षमता घट रही हैं। लहसुन में बिमारी लग रही हैं, किसान लहसुन को छोड़कर अन्य अनाज जैसे मुंगफली, उड़द व अन्य फसलों की पैदावार पर ध्यान देवें। मिर्ची के भाव में बढ़ोतरी होगी, सोना चांदी घटकर पुन: बढेगा। पंडाजी ने गतवर्ष की भविष्यवाणी में भी सोना चांदी में उतार चढ़ाव की बात कहीं थी। 66 वर्षो से हो रही भविष्यवाणी –
बेरछा नाग महाराज के पंडाजी पं.मांगीलाल शर्मा के उत्तराधिकारी पं. राधेश्याम शर्मा ने बताया कि यह स्थान 1959 में प्रकट हुआ था, यहां बीते 66 वर्षो से लगातार भविष्यवाणी हो रही हैं। ग्रामीणों के अनुसार यहां होने वाली भविष्यवाणी काफी हद तक सही सिद्ध होती हैं। गुरुवार को दोपहर में पंडित राधेश्याम शर्मा ने सर्वप्रथम भगवान की महाआरती की। पंडाजी ने हनुमान चालीसा, महाकाल स्तुति व सत्संग करवाकर देवी देवताओं का आव्हान किया। वहां उपस्थित सैकड़ों भक्तों ने जयकारे लगाएं। पंडाजी ने सभी को आशीर्वाद प्रदान किया। इस आयोजन में जावरा, नागदा, खाचरौद, रतलाम सहित अनेक स्थानों के श्रद्धालु शामिल हुए। जावरा से समाजसेवी व भाजपा नेता पिंकेश मेहरा, दिनेश माहेश्वरी ने आशीर्वाद लिया। इस दौरान अनेक मीडियाकर्मी भी उपस्थित हुए। यहां मौजुद किसानों ने बताया कि यहां होने वाली भविष्यवाणी सत्य होती हैं। किसान पंडाजी द्वारा बताए गए मुर्हूत में खेतों में जुताई करते हैं, जिससे फसल की पैदावार अच्छी होती हैं। प्रतिवर्ष पंचमी तिथि को यहां भक्तों की भीड़ जमा होती हैं।
००००००००००००००००००००००००
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.