– बीईओ ने प्रधानाध्यापक को जारी किया नोटिस, मांगा स्पष्टीकरण
– मामला काटजू क्रमांक 1 में रात के समय बच्चों से रंग रोगन करवाने का
– बेटी के रुप में पर्यवेक्षक बनी शिक्षिका को परीक्षा ड्यूटी से हटाया
जावरा। शहर के मिनीपुरा स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय काटजु क्रमंाक 1 में दो दिन पूर्व रात के समय मदरसे के बच्चों को रात के समय स्कूल में ले जाकर उनसे रंग रोगन करवाने के मामले में स्कूल की प्रधानाध्यापिका शकीला खानम को बीईओ ज्योति पटेल ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा हैं। बच्चों से रंग रोगन करवाने के विडियों सोश्यल मीडिया वायरल हुए और समाचार पत्रों में भी प्रमुखता से समाचार प्रकाशित हुए। वहीं मामले में एसडीएम से लेकर शिक्षा विभाग तक शिकायत हुई। जिसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए जांच दल भी बनाया है और नोटिस जारी किया हैं। वहीं कक्षा 12 वीं के पहले पेपर में मॉडल स्कूल सेंटर पर बेटी के परीक्षा हॉल में मां की ड्यूटी लगाने के मामले में बीईओ ने शिक्षिका को आगामी आदेश तक परीक्षा ड्यूटी से पृथम कर दिया हैं।
यह था मामला –
उल्लेखनीय है कि शासकीय काटजू माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 की प्रधानाध्यापिका शकीला खानम द्वारा रात के समय स्कूल में रखे गमले, डब्बे व अन्य सामान की रंगाई पुताई करवाने का विडियों सोश्यल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें बच्चे हाथों में ब्रश लेकर पुताई कर रहे हैं। ये बच्चे समीप के मदरसे में भी पंजीकृत हैं। जिनसे रात के समय यह काम करवाया गया हैं, जब रहवासियों ने इसका विरोध किया तो प्रधानाध्यापिका द्वारा रहवासियों के साथ भी अभ्रदता की गई, रहवासियों ने कहा कि ये बच्चे मदसरे के हैं, यदि मदरसा बंद हैं तो बच्चों को उनके घर भेजें, इस पर प्रधानाध्यापिका ने कहा कि ये बच्चे मेरे साथ रहते हैं, मेरे घर में रहते हैं, इसलिए मेरे साथ ही घर जाएंगे। जो कि विडियों में स्पष्ट रुप से दिखाई व सुनाई दे रही थी।
शिक्षिका को परीक्षा ड्यूटी से हटाया –
मंगलवार को प्रारंभ हुई कक्षा 12 वीं की परीक्षा में शहर के मॉडल स्कूल में परीक्षा देने गई बेटी के कक्ष में मां की ड्यूटी लगाए जाने के मामले में अब प्राथमिक विद्यालय भीमाखेड़ी की शिक्षिका रेणुका अग्रवाल को शिक्षा विभाग द्वारा आगामी आदेश तक परीक्षा ड्यूटी से हटा दिया हैं। बीईओ ज्योति पटेल ने बताया कि शिक्षिका को मॉडल स्कूल परीक्षा केन्द्र से तो हटा ही दिया हैं, साथ ही उन्है फिलहाल परीक्षा ड्यूटी से ही हटा दिया हैं, यदि किसी परीक्षा केन्द्र पर पर्यवेक्षक की कमि रही तो उन्है वहंा भेजा जाएगा।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.