जावरा l विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत जावरा विकासखंड के ग्राम बरगड में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रेषित यात्रा का रथ ग्राम बरगड़ पहुंचा। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्जवलित एवं सरस्वती वंदना से प्रारंभ किया गया। यात्रा के संबंध में प्रभारी खण्ड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा स्वागत भाषण में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी, राजेंद्र सिंह गुडरखेड़ा, कांतिलाल पाटीदार, हेमत पाटीदार मंचासीन थे। अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन मध्यप्रदेश शासन एवं भारत सरकार की योजनाओ की जानकारी दी गई तथा अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया। विभागीय अधिकारियों द्वारा विभाग से लाभ लेने प्रकिया की जानकारी दी गई। अतिथियों का स्वागत ग्राम पंचायत बरगड द्वारा किया गया।