– पुलिस थाने पर पहुंचकर सौंपे गहने , पुलिस ने असली मालिक तक पहुंचाए
जावरा। बेईमानों की इस दुनिया में ईमानदारी आज भी जिंदा है, और इसी ईमानदारी का उदाहरण शुक्रवार को देखने को मिला, तालनाका क्षैत्र में ग्राम बर्डिया गोयल के एक बुर्जूग को सड़क पर किसी अज्ञात व्यक्ति की चांदी के जेवर से भरी थैली गिर गई थी। इसी दौरान सड़क से गुजर रहे ग्राम बर्डियाग गोयल निवासी बाबुलाल पिता राजमल सुराना की सड़क पर नजर पड़ी तो उन्होने चांदी के जेवर उठा लिए, बाबुलाल अपनी ईमानदारी चलते सीधे शहर पुलिस थाने पर पहुंचे और चांदी से भरे जेवर की थैली शहर पुलिस थाने पर पदस्था एसआई रघुवीर जोशी को सौंप दी। एसआई जोशी ने बताया कि चांदी के जेवर जिनका वजन करीब 1 किलो था, जो बाबुलाल के हाथ से ही जेवर के मालिक पवन पिता उमराव गिरी गोस्वामी निवासी बिनोली को सौंप दी। गौस्वामी ने पुलिस को बताया कि रुपए की आवश्यकता होने के चलते वह रकम को गिरवी रखने जावरा आया था, लेकिन झोला फटा होने से रकम रास्ते में कहीं गिर गई। पुलिस ने तस्दीक करने के बाद जेवर उसे सौंप दिए। पुलिस ने ईमानदारी दिखाने पर बाबुलाल का धन्यावाद दिया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.