– अयोध्या से आए 12 अक्षत कलश, संघ की 12 बस्तियों में पहुंचे
– मल्लिकार्जून बस्ती, केदारनाथ बस्ती तथा विश्वनाथ बस्ती ने रथ में कलश को बिराजीत कर निकाला चल समारोह
– 1 जनवरी से घर घर पहुंचेंगे अक्षत कलश
जावरा। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होना है। करीब 500 वर्ष के 77 सर्वस्व बलिदानी संघर्ष के बाद यह पतित पावन दिन 22 जनवरी को आ रहा है। इस दिन रामलला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के निमंत्रण हेतु अयोध्या से आए अक्षत कलश जो की श्री जागनाथ महादेव मंदिर पूल बाजार पर रखे गए थे। उन कलश को आज सर्व हिंदू समाज द्वारा अपनी-अपनी बस्तियों में लाने हेतु भव्य यात्रा का आयोजन कर शंकर मंदिर पहुंचे। श्री राम जय राम जय जय राम के घोष के साथ अयोध्या से आए अक्षत निमंत्रण कलश को राम रथ में रख कर शंकर मंदिर से ढोल, नगाड़ों के साथ धुमधाम से शहर के मुख्य मार्ग से चल समारोह निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में सर्व हिंदू समाज ने सहभागिता की।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हेतु अयोध्या से आये 12 अक्षत कलश सभी नगर की 12 बस्तियों में पहुचकर 1 से 15 जनवरी के बीच इन अक्षत कलश द्वारा प्रत्येक परिवार को राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र जावरा नगर की बस्ती की टोली घर-घर पिले चावल चित्र लेकर 22 जनवरी जब श्री राम गर्भ गृह में विराजित होंगे। उस दिन नगर में होने वाले कार्यक्रम मे आने हेतु निमंत्रण के रूप में अक्षत दिए जाएंगे। शंकर मंदिर से नगर की कैदारनाथ बस्ती के सदस्य अक्षत कलश लेकर निकले। बस्ती प्रमुख जितेन्द्र देवड़ा ने बताया कि पूल बाजार से कलश लेकर बड़ामालीपुरा से नयामाली पुरा तक पहुंचे। अब 1 जनवरी से घर घर पहुंचेंगे।
मल्लिकार्जून बस्ती ने निकाली रथ यात्रा –
हिन्दू समाजजनो के घर घर तक अयोध्या से आये मंगल अक्षत लेकर आमंत्रण हेतु मल्लिकार्जुन बस्ती के हिन्दू समाजजन घर घर जायेगे। इस अवसर पर अयोध्या से आये मंगल अक्षत कलश की शोभा यात्रा कार्यक्रम रखा गया । रविवार को दोपहर 12 बजे रामेश्वर मन्दिर खारीवाल कॉलोनी से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्गो से होते हुए पुन: रामेश्वर मन्दिर पहुंची। जहां प्रभु श्रीराम की महाआरती उतारकर प्रसादी वितरित की गई। बस्ती प्रमुख विपिन बरैया ने बताया कि अयोध्या से आए अक्षत कलश को बग्गी में विराजमान कर बैंड बाजे, ढोल नगाड़ों के साथ बस्ती के सभी प्रमुख मार्गो चलसमारोह के रुप में निकाला गया।
विश्वनाथ बस्ती पहुंचा अक्षत कलश –
प्राण प्रतिष्ठा के अमृत कलश रविवार विश्वनाथ बस्ती जावरा में ढोल, नगाड़ों के साथ धूमधाम से शंकर मंदिर से गोरधननाथ मंदिर, सोमवारिया बाजार पर नगर भ्रमण करते हुए पहुंची, जहा पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर रखे अक्षत पत्रक चित्रों को 1 जनवरी से घर-घर वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर सुभाष टुकडिय़ा, प्रदीप शर्मा, नितेश धनोतिया, उमेश शर्मा, सतीश सेठिया, धर्मेंद्रसिंह सिसोदिया, पवन मकवाना, कमल शर्मा, पीयूष गुप्ता, गणेश धाकड़, गोल्डी सागर, आशीष दासोत, सुधीर सेठिया, नागेश्वर पांचाल, विवेक बरैया, हनु मेहरा, मंगल पांचाल, गोपाल पोरवाल, नमन अरोड़ा, लोकेश, हमीरसिंह राठौड़, दीपक मेहता, विश्वजीत राठौर, अविनाश त्रिवेदी, बंटी टुकडिय़ा अफसर, गोविंद पोरवाल आदि उपस्थित रहे।