– अवैध खनन पर सख्त हुए तहसीलदार बोले करेंंगे कार्रवाई
जावरा। विधानसभा क्षैत्र के मलेनी, पिंगला के साथ पीलियाखाल तथा विधानसभा की सीमा से गुजरती चंबल नदी पर रेत माफिया लगातार सक्रिय है, इन रेत माफियाओं द्वारा बगैर अनुमति के धडल्ले से अवैध रुप से खनन करते हुए नदियों को छलनी किया जा रहा हैं। कई बार प्रशासनिक अमले ने दबिश देकर इन रेत माफियाओं के जेसीबी ट्रेक्टर ट्राली आदि जब्त भी किए है, लेकिन इसके बाद भी इन रेत माफियाओं के होंसले इतने बुलंद है कि ये प्रशासनिक अधिकारियों को कुछ गिनते नहीं है और लगातार खनन जारी रखते हैं।
ऐसा ही एक मामला शनिवार को प्रकाश में आया। जब सूचना पर तहसीलदार संदीप इवने को पीलिया खाल में अवैध खनन की शिकायत प्राप्त हुई। तहसीलदार राजस्व अमले को लेकर जब मौके पर पहुंचे तो वहां ट्रेक्टर ट्राली में मजदुरों द्वारा रेत खनन कर ट्राली में भरी जा रही थी। तहसीलदार ने तत्काल ट्रेक्टर ट्राली को जब्ती में लेकर थाने पर खड़ी करवाई। तहसीलदार ने बताया कि अवैध खनन पर सख्ती बरतेंगे। प्रकरण बनाकर एसडीएम को पेश करेंगे जहां से कार्रवाई हेतु प्रस्ताव खनिज कार्यालय भेजा जाएगा। मलेनी व अन्य क्षेत्रों में भी देंगे दबिश –
तहसीलदार संदीप इवने ने बताया कि पीलिया खाल के साथ ही मलेनी के क्षेत्रों में भी अवैध खनन की शिकायते मिल रही हैं, इन क्षेत्रों में भी सख्ती के साथ कर्रवाई की जाएगी।