अरनीयापीथा मंडी मेंं सगस बाउजी मंदिर के दानपात्र सहित 6 व्यापारियों के गोदामों के बदमाशों ने चटकाए ताले, नगदी ले उड़े बदमाश
– करोड़ो की आय देने वाली मंडी में ही सुरक्षा में लापरवाही
– सगस बाउजी मंदिर का दानपात्र तोड़ा, व्यापारियों के गोदामों पर किया हाथ साफ
– मंडी व्यापारियों ने मंडी के सुरक्षा गार्डो के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप
– मंडी प्रांगण में लगे सीसीटीवी केमरों पर भी उठे सवाल
जावरा। एशिया की टॉप मंडियों में शुमार जावरा की अरनीयापीथा कृषि उपज मंडी प्रशासन को करोड़ों का राजस्व प्रदान करती है, लेकिन इसी मंडी में सुरक्षा में बड़ी लापरवाही उजागर हुई है, शनिवार-रविवार की दरमियानी रात में अरनीयापीथा मंडी में अज्ञात बदमाशों ने मंडी प्रांगण स्थित सगस बाऊजी मंदिर सहित करीब 6 अनाज व्यापारियों के गोदामों के ताले चटकाए और नगद राशि चुरा कर ले गए। चोरी के बाद मंडी व्यापारियों ने मंडी के सुरक्षा गार्डो के साथ मिली भगत के आरोप लगाते हुए मंडी प्रशासन व अधिकारियों पर भी लापरवाही बरतने की बात कहीं है।
रविवार को व्यापारियों की रिपोर्ट के बाद औद्योगिक क्षैत्र पुलिस के साथ मंडी सचिव व अधिकारी मौके पर पहुंचे। जानकारी अनुसार रविवार की रात करीब 12 बजे ज्ञात बदमाशों ने मंडी प्रांगण स्थित सगस बाउजी मंदिर पर धावा बोला, बदमाशों ने मंदिर में लगा दानपात्र तोड़ा और उसमें रखी नगदी उड़ाकर ले गए। तकरीबन ढाई बजे बाद बदमाशों ने अनाज झोन पहुंचे, जहां सबसे पहले बदमाशों ने पवन पाटनी के गोदाम में हाथ साफ किया। बदमाशा यहां से करीब 70 हजार रुपए चुराकर ले गए, चोरी के दौरान करीब 8 बदमाश मोजुद थे। पवन पाटनी के यहां बदमाशों ने करीब 10 मिनीट बीताए, यहां से बदमाश अजय ट्रेडर्स पहुंचें जहां से 15 हजार रुपए चुराए, बदमाशों ने सुनिल ट्रेडर्स से 1 हजार रुपए, विनोद दख के नाथुलाल एण्ड सन्स से करीब 7 हजार रुपए चुराए, देवेश ट्रेडर्स से 15 हजार रुपए चुराने के बाद चिकली की होटल के गल्ले में रखी करीब हजार रुपए की चिल्लर पर हाथ साफ कर गए।
करोड़ों का राजस्व देने वाली मंडी में सुरक्षा की खुली पोल –
अरनीयापीथा कृषि उपज प्रदेश सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व प्रदान करती है, जिसके बाद भी मंडी में सुरक्षा के समुचे इंतजाम नहीं है, मंडी व्यापारियों ने चोरी की इस वारदात के बाद मंडी के सुरक्षाकर्मियों की मिली भगत बताते हुए आरोप लगाए कि मंडी में तैनात सुरक्षाकर्मी अपनी डयूटी पुरी ईमानदारी से नहीं निभा रहे है, मंडी के गार्ड रात में अपनी वर्दी भी नहीं पहनते है, जिससे यह पता लग सके ही मंडी में गार्ड है या कोई ओर, बीती रात में भी रात में काम करने वाले मंडी व्यापारियों ने बताया कि उन्होने कुछ लोगों को देखा था, लेकिन उन्है लगा कि गार्ड होंगे तो उन्होने इतना ध्यान नहीं दिया। यदि मंडी के गार्ड रात के समय अपनी वर्दी में ड्यूटी करे तो पहचानने में आसानी हो। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मंडी में यह वारदात हो गई। इधर मंडी प्रांगण में लगे सीसीटीवी कैमरों पर सवाल उठने लगे है, वारदात के दौरान कई सीसीटीवी बंद थे।