त्योहारों के दृष्टिगत पुलिस हाइ अलर्ट मोड पर शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से रखी जा रही निगरानी
– असमाजिक तत्वों, नशे में वाहन चलाने वालों, हुड़दंगियों, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर रहेगी नजर
जावरा। होली, धुलेंडी, रमजान, ईद उल फितर आदि त्योहारों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा, एसडीओपी संदीप मालवीय के मार्गदर्शन में शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह जादौन ने शहर में भ्रमण कर संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से चेकिंग की। इस दौरान बाजार में कुछ घरों की छत पर ईट, पत्थर आदि दिखाई दिए तो संबंधित को तत्काल उन्है हटाने के निर्देश दिए गए। ड्रोन से निरीक्षण के दौरान शहर थाना पर पदस्थ आरक्षक व अन्य पुलिस जवान मौजुद रहे।हुडदंग मचानें वाले पर रहेगी नजऱ –
शहर थाना प्रभारी जितेन्द्र जादौन ने सभी नागरिकों से शांति पूर्वक त्यौहार मनाने, किसी भी प्रकार की हुड़दंग का हिस्सा न बनने, नशे में वाहन न चलाने, दोपहिया वाहनों पर दो से अधिक सवारियों को न बैठने, वाहन तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक नहीं चलाने की अपील की गई। जो भी व्यक्ति अवैधानिक गतिविधियों का हिस्सा बनेगा, यातायात के नियमों का पालन नहीं करेगा या सोशल मीडिया पर भड़काऊ एवं आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों,महिलाओं के साथ अभद्रता करने वालो के विरुद्ध कड़ी कारवाई की जाएगी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.