जावरा। एड्स जनजागृति अभियान के अंतर्गत शासकीय भगतसिंह महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एजी पठान के निर्देशन में शुक्रवार को जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश एचआईवी एड्स नियंत्रण समिति भोपाल द्वारा प्रायोजित जन जागरुकता रैली का आयोजन नेहरू युवा केंद्र रतलाम और महाविद्यालय में संचालित रेड रिबन क्लब द्वारा संयुक्त रूप से लोगों में एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। रेड रिबन क्लब कार्यक्रम अधिकारी प्रो. रमेश वसुनिया ने कहा कि एचआईवी संक्रमण को रोकने का एकमात्र तरीका है लोगों को इसके बारे में जागरूक किया जाए, नागरिकों को इसकी उत्पत्ति एवं प्रसार के बारे में बताया जाए ताकि लोग इस महामारी के दुष्प्रभाव से बच सके। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसका मु य उद्देश्य जन-जन तक एचआईवी एड्स एवं इसके रोकथाम से संबंधित सभी सूचनाएँ एवं जानकारियां पहुंचाना है। प्रोफेसर ने कहा कि बालिकाओं को यौन संबंध के मामले में नहीं कहना सीखना होगा। वह नहीं कहना सीख गई तो समझ लीजिए कि वह जीवन जीना सीख गई। वहीं बालकों को इस गंभीर व लाइलाज बीमारी के दुष्परिणामों की भयावहता से अवगत कराया। रैली महाविद्यालय परिसर से मु य मार्ग से चौपाटी, बस स्टैंड, गांधी चौक, गांधी कॉलोनी होते हुए पुन: महाविद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई।
एड्स प्रतिरक्षा तंत्र को करता है प्रभावित –
नेहरू युवा केंद्र जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव ने छात्रों को एड्स पर जानकारी देते हुए बताया कि एड्स एचआईवी वायरस से होता है। यह बीमारी असुरक्षित यौन संबंध, दूसरे द्वारा उपयोग की गई सुई व बिना चैक किया हुआ रक्तदान करने आदि से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचती है। इस बीमारी का वायरस हमारे शरीर में प्रतिरक्षा तंत्र को प्रभावित करता है, जिसके कारण कोई भी सामान्य बीमारी ठीक नहीं हो पाती। इस बीमारी से जागरूकता ही इलाज है। इस दौरान रेड रिबन क्लब के विद्यार्थियों सहित नेहरू युवा केंद्र से अब्बास बोहरा, जया कारपेंटर, लवकुश पाटीदार, विजय शर्मा, युवराजसिंह राणावत आदि उपस्थित थे। आभार रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संगीता जटिया ने माना।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.