– कैलाशवासी कालूखेड़ा की प्रतिमा पर माल्यापर्ण के बाद बांटा हितग्राहियों को लाभ
– कालूखेड़ा पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
जावरा । समाज के हर क्षेत्र में विकास की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी मोदी ने हर वर्ग के कल्याण की योजना बनाई है। आमजन के जीवन स्तर में सुधार के लिए मोदी जी गारंटी है।
यह बात विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने ग्राम कालूखेड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन में अतिथि के रूप में व्यक्त किये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गांरटी को लेकर प्रदेश भर में निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार को कालूखेड़ा पहुंंची। जहां विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहियों के लिए शिविर लगाकर उन्है लाभ प्रदान किया गया। यात्रा के तहत आयोजित शिविर में अतिथि के रुप में विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य के.के.सिंह कालूखेड़ा ने बस स्टेण्ड पर स्थित कैलाशवासी ठा. महेन्द्रसिंह कालूखेड़ा की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर शिविर स्थल पर पहुंचे, जहां माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के बाद शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर में विधायक डॉ पाण्डेय और कालूखेड़ा के साथ अतिथि के रुप में पूर्व जनपद सदस्य हनुमंतसिंह चंद्रावत, जनपद सदस्य दीपक नाहर, सरपंच ईश्वरलाल पाटीदार मौजुद रहे। अतिथियों ने नन्ही नन्ही बालिका कन्या मोहिका मालवीय, नीलम परमार, अविका पाठक, हर्षिता रावल, निहारिका का पूजन किया। अतिथियों के साथ सीईओ पिपलौदा पलक अग्रवाल, नायब तहसीलदार पिपलोदा श्रदा त्रिवेदी, कैलाश जाट, लक्ष्मण धनगर, रितिक जोशी, कैलाश बारोड़ का स्वागत पुष्प माला तथा साफा बांधकर ग्राम पंचायत के सरपंच ईश्वरलाल पाटीदार, उपसरपंच सुनील रावल, सचिव गोपालदास बैरागी द्वारा किया गया।
स्क्रीन पर देखी प्रधानमंत्री मोदी का गारंटी –
कार्यक्रम मे बालिका ज्ञानवी चंद्रावत द्वारा भगवान श्रीराम के भजन … राम आयेंगे तो अंगला सजाऊंगी पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। विधायक डॉ पाण्डेय ने बालिका ज्ञानवी के साथ स्वस्थ बालक वंश मालवीय, कीर्ति कारपेंटर, भावना परमार, इरसा चंदेल, विधि बारोड़, दानेश कुरैशी को सम्मानित किया। आयोजन के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण मोदी सरकार की गारंटी के वाहन पर स्क्रीन के द्वारा दिखाया गया। सभी विभागीय अधिकारियो भी उपस्थिति रही ओर ये विभाग उज्जवला योजना, महिला बाल विकास विभाग सरोज पुरोहित, स्वास्थ विभाग, कृषि विभाग, स्वयं सहायता समूह, बैंकिंग क्षेत्र, आधार, आदिवासी विभाग, पीएच विभाग, पीएचई विभाग पेंशन विभाग, राजस्व विभाग, केंद्र की पीएम सीएम समिति योजना, पटवारी कालूखेड़ा दीपक मेहता, शिक्षा विभाग आदि सभी विभागो के अधिकारी द्वारा अपने अपने विभागो की योजना की जानकारी सभी आम नागरिकों ओर अतिथियों को प्रस्तुति दी गयी।
इनकी रही मौजुदगी –
कार्यक्रम मे मांगीलाल पाटीदार सांसद प्रतिनिधि, महेश सोनी जिला उपाध्यक्ष, राजेश शर्मा मंडल अध्यक्ष जावरा, राजेंद्र सिंह गुडरखेड़ा मंडल अध्यक्ष पिपलोदा, घनश्याम बैरागी मंडल महामंत्री, मुकेश प्रजापत नगर उपाध्यक्ष जावरा, सोनू यादव नगर महामंत्री जावरा, जगदीश आंजना, चंद्रप्रकाश सोलंकी पिछड़ा मोर्चा, तेजसिंह कदम पार्षद जावरा, जगदीश आँजना जिला कार्य समिति, मनीष उटवाल, अजय सिंह भाटी, अनिल मोदी के साथ कालूखेड़ा तथा आसपास के रहवासियों के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका मौजुद रहे। संचालन भंवरलाल मालवीय ने किया। आभार सरपंच ईश्वरलाल पाटीदार ने माना।