– शिक्षक संघ की बैठक मे तहसील अध्यक्ष ने दी जानकारी
जावरा। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की जिला बैठक अकेला हनुमान मंदिर शुगर मिल पर जगदीश उपमन्यु, बाबुलाल छाबडा, बद्रीलाल मडोतिया, आनंदी गांधी, जितेंद्रसिंह चौहान के आतिथ्य में बैठक आयोजित कर संगठन की रणनीति पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सर्वेश कुमार माथुर ने की। बैठक में सर्वप्रथम बालाजी की पूजा अर्चना की गई। अतिथि परिचय तहसील सचिव सौरभ गुप्ता ने तथा स्वागत भाषण ब्लाक सचिव दिनेश जायसवाल ने दिया। इस दौरान सभी अध्यक्षों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की समस्या पर प्रकाश डाला। तहसील अध्यक्ष संजय ने बताया कि शिक्षकों की क्रमोन्नति आदेश होने के 8 माह बाद भी जिलाशिक्षा अधिकारी द्वारा आज तक आदेश जारी नही हुए, 1998 वाले शिक्षकों की सर्विस बुक जिला शिक्षा अधिकारी के यहाँ रखी है जिसे तुरंत संकुल भिजवाने, जनशिक्षक की प्रतिनियुक्ति पूर्ण हो चुकी है उनके स्थान पर नवीन नियुक्ति, जनशिक्षकों को हर माह 1 तारीख को वेतन जमा कराने के लिए जिला परियोजना समन्वयक को पत्र लिखा जाने की बात कही। साथ ही जन शिक्षकों का मॉनिटरिंग भत्ता बढाने के लिए एक पत्र रा’य शिक्षा केन्द्र को लिखे जाने की मांग की। बैठक में रिगनोद प्राचार्य द्वारा शिक्षकों को प्रताडित किए जाने को लेकर जिलाधीश को शिकायत करते हुए दोषियों पर कठोर कार्यवाई की जाने, जनशिक्षक लक्ष्मीनारायण मेहता को एरियर का भुगतान दिलाने, प्यारसिंह पंवार को बिना कारण सुपरवाइजर पद से हटाकर वर्ग 3 शिक्षक को बनाया गया जो कि अनुचित है। वर्ग 3 शिक्षक को हटाते हुए पुन: प्यारसिंह की नियुक्ति करवाने, नवीन शिक्षक के लिए सामाजिक विज्ञान पद बनाकर उच्च प्रभार दिलाने की बात बैठक में रखी गई। पिपलोदा की समस्या राहुल वर्मा, रमेशचंद्र परमार, रावटी आनंदीलाल गांधी एवं सैलाना अध्यक्ष ने भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्या रखी। जिलाध्यक्ष माथुर ने सभी समस्या का शीघ्र निराकरण करने की बात कही।
इन्हे किया मनोनित-
इस दौरान संगठन में खाली पदों पर मनोनयन किया गया। जिसमें पिपलोद तहसील संयोजक सुनीता शर्मा, जावरा उपाध्यक्ष केसर खान, तहसील कोषाध्यक्ष शकीला खानम को मनोनीत किया गया। जिलाध्यक्ष ने अतिथियों के साथ सभी तहसील अध्यक्ष का शाल-श्रीफल से स्वागत मुकेश कैथवास, मनोज यादव, यूनुस जिंदरन, महेश बैरागी, वर्दीचंद्र सोनगरा, रसीद रहमानी, अरुण चौपडा आदि ने किया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.