– विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय के प्रयासों से मिली हैं यह सौगात
जावरा। डा राजेन्द्र पाण्डेय के सार्थक प्रयासों से सिविल हॉस्पिटल जावरा स्थित डायलिसिस सेंटर पर चार मशीनों पर रोगियों की डायलिसिस सफलतम तरीके से की जा रही हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ एम एस सागर के मार्गदर्शन में सिविल हॉस्पिटल प्रभारी डा दीपक पालडिय़ा के निर्देशन में तथा डायलिसिस सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ विजय पाटीदार की देखरेख में रोगियों की डायलिसिस जा रही हैं। अब तक 2160 रोगियों को मिला लाभ –
15 सितंबर 23 से विधायक डॉ राजेंद्र पाण्डेय के प्रयासों से यह सुविधा जावरा के सिविल हास्पीटल में उपलब्ध हुई है, जिसके बाद अब डायलिसिस रोगियों को मंदसौर, रतलाम,बांसवाड़ा एवं अन्य जगह प्रायवेट संस्थानों में नहीं भटकना पड़ता हैं। सारी सुविधाएं सिविल हॉस्पिटल जावरा में मिल रही है, स्वास्थ्य विभाग के शैलेन्द्र कुमार दवे ने बताया कि अब तक 2610 रोगियों की डायलिसिस की जा चुकी है तथा 33 रोगी रजिस्टर्ड हैं। जावरा के मंगल सिंह (50) इंदिरा कालोनी ने बताया कि पहले मंदसौर,रतलाम जाना पड़ता था। अब सारी सुविधाएं विधायक डॉ राजेंद्र पाण्डेय के प्रयासों से सिविल हॉस्पिटल जावरा में मिल रही है, श्याम बाई (45), भावना (30), निवासी जावरा ने बताया कि पहले बाहर जाना पड़ता था तथा समय, पैसा,दोनों काफ़ी खर्च होते थे। अब स्थानीय स्तर पर सुविधा मिल रही है हम विधायक डॉ राजेंद्र पाण्डेय एवं सरकार को धन्यवाद देते हैं। नंदावता गांव के बापूसिंह पिता मदनसिंह ने कहा पहले दलौदा मंदसौर जाना पड़ता था काफ़ी दिक्कत होती थी अब यहां पर आने से समय,पैसे की बचत हो रही है प्रायवेट संस्थानों वाले 1700 से दो हजार रुपए लेते हैं, इस डायलिसिस सेंटर के संचालन में राम बोडाना, दशरथ सोलंकी, दीपिका माली, लखन चावरे भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, वर्तमान में शासन को पत्र लिख कर दो और डायलिसिस मशीनों की मांग की जा रही है, विधायक डॉ राजेंद्र पाण्डेय भी इसके लिए प्रयासरत हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.