– हुसैन टैकरी शरीफ पर स्वास्थ विभाग ने लगाया स्वास्थ परीक्षण शिविर
– माह में दो बार आयोजित किया जाता है शिविर
जावरा । विश्व प्रसिद्ध हुसैन टेकरी शरीफ पर प्रतिमाह दो बार लगने वाले स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा मनोरोगियों के लिए शिविर का आयोजन किया। जिसमें जिला चिकित्सालय के मनोरोग चिकित्सक डॉ. नितु तिवारी, डॉ. अशोक कुमार एवं तृप्ति मैडम, अंजुम मैडम की टीम ने 25 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां वितरित की।
उल्लखेनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के परिपालन में माह में दो बार रतलाम मनोचिकित्सक अपनी सेवाएं टेकरी परिसर में प्रदान कर रहे है। गुरूवार को लगे शिविर के दौरान हुसैन टेकरी प्रबंध समिति अध्यक्ष रउफ मोहम्मद कुरेशी, सचिव बाले खान मेव, कोषाध्यक्ष मोहम्मद रफीक शाह, कर्मचारी रिजवान खान और इकबाल खान ने भी सहयोग प्रदान किया।