– एसडीएम कार्यालय पर एसडीएम ने ली ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक
– 272 बूथ पर पिलाई जाएगी दो बुंद, 33 सुपरवाईजर और 10 झोनल अधिकारी करेंगे मॉनिटरिंग, वितरण
जावरा। शून्य से पांच तक के बच्चों को पोलियो जैसी घातक बिमारी से बचाने के लिए तीन दिवसीय पल्स अभियान का चलाया जाएगा। जिसका शुभांरभ 23 जून को होगा और 25 जून को अभियान समाप्त होगा। अभियान के तहत पल्स पोलिया रविवार के दिन बूथ पर बच्चों दवा पिलाई जाएगी। पिलाने के उपरांत बच्चों की बाये हाथ की छोटी उंगली पर निशान लगाया जाएगा। रविवार को वंचित बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी तथा दवा पिलाने के उपरांत घर-घर जाकर (पी) का निशान लगाया जाएगा। जावरा ब्लाक में पल्स पोलियों अभियान को लेकर एसडीएम कार्यालय पर ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक एसडीएम राधा महंत ने ली।
बैठक में एसडीएम ने कहा कि कोई भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित ना रहे, शत प्रतिशत बच्चो को दवा पिलाना सुनिश्चित करें, इसके लिए सुनियोजित कार्य योजना बनाई जाय, तथा सफल क्रियान्वयन करे,लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। 272 बूथों पर पिलाई जाएगी दवाई –
सीबीएमओ डॉ शंकरलाल खराड़ी ने बताया कि 23 जून से 25 जून तक तीन दिवसीय पल्स पोलियों अभियान रहेगा, जावरा ब्लाक में कुल 272 बूथ बनाए गए हैं, बूथों की मांनिटरिंग के लिए 33 सुपरवाएजर बनाए गए हैं, 10 झोनल अधिकारी पोलियो की दवा वेक्सिन केरियर के माध्यम से वितरित करेंगे। प्रचार प्रसार हेतु नारे लेखन, मायकिंग, मुनादी कराई जा रही हैं।
25 से 27 तक चलेगा दस्तक अभियान –
डॉ खराड़ी ने बताया कि दस्तक आभियान 25 जून से 27 अगस्त तक चलेगा, सिकल सेल, एनीमिया, दस्त रोग, निमोनिया एवम जन्म जात विकृतियों की पहचान एवम प्रबंधन, टिकाकरण कार्य, विटामिन ए की दवा भी पिलाई जायेगी, बेठक में तहसीलदार संदीप इवने, नायब तहसीलदार वैभव जैन के साथ स्वास्थ, पंचायत, शिक्षा, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी गण उपस्थित थे। जानकारी शैलेन्द्र कुमार दवे ने दी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.