– मंडी व्यापारियों की शिकायत पर जांच करने जावरा पहुंचे जिला खनीज अधिकारी
– कार्रवाई करने बजाय हिदायत देकर कर ली कर्तव्य की इतिश्री
– मामला अरनीयापीथा मंडी के समीप नियमों के विरूद्ध ब्लास्टिंग करती क्रेशर मशीनों का
शैलेन्द्र सिंह चौहान, जावरा
जावरा। एशिया की टॉप मंडियों में शामिल अरनीयापीथा कृषि उपज मंडी के समीप स्थित क्रेशर मशीनों द्वारा नियतों के विपरित ब्लास्टिंग की जा रही है, जिससे मंडी के गोदामों में काफी नुकसान हो रहा है, मंडी व्यापारियों ने ब्लास्टिंग को बंद करने कई बार मंडी कमेटी को शिकायत की, हालही में व्यापारियों ने गत 06 दिसंबर को एक दिन निलाम बंद रखकर विरोध जताते हुए पुन: के्रशर मशीनों को बंद करने की मांग की थी। जिस पर मंडी कमेटी ने 11 दिसंबर को अनुविभागीय अधिकारी को पत्र लिखकर मंडी के समीप संचालित मारूति क्रेशर, रामदयाल क्रेशर, आरके इन्फ्रा, संदेश स्टोन क्रेशन पर कार्रवाई करने की मांग की थी। जिस पर शुक्रवार को खनीज इंस्पेक्टर जावरा पहुंचे और कार्रवाई करने के बजाए केवल मुआयना कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर गए।
जावरा कृषि उपज मंडी व्यापारी संगठन संरक्षक तथा पूर्व मंडी बोर्ड संचालक महेन्द्र गोखरु,अध्यक्ष धीरज सारड़ा, सचिव विनोद दख व अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि अरनीयापीथा स्थित कृषि उपज मंडी में मंडी कमेटी ने जहां तक प्लाट आवंटन किए है, वहां से करीब 50 फीट की दूरी के बाद ही ये क्रेशर मशीने स्थापित है, नियमों के तहत किसी तरह के प्लाट के समीप ब्लास्टिंग नहीं की जा सकती है, लेकिन के्रेशर संचालकों द्वारा नियमों के विपरित ब्लास्टिंग की जा रही है। पदाधिकारियों ने बताया कि खनीज अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान बताया कि क्रेशर संचालकों को खुदाई के लिए करीब 18 फीट तक खोदने की अनुमति मिलती है, लेकिन इन क्रेशर मशीनों ने करीब 80 फीट तक खोदकर नियमों की अवहेलना की है। महज 50 फीट की दूरी पर ब्लास्टिंग के चलते व्यापारियों के गोदामों में दरारे आने लगी है। व्यापारियों का कहना है कि ब्लास्ंिटग के दौरान उनके गोदाम तक थर्राने लगते है, ऐसा लगता है कि किसी दिन ब्लास्टिंग के साथ गौदाम नीचे गिर पड़ेंगे। मंडी के पवन पाटनी, अशोक कोठारी, विनोद सेठिया व अन्य व्यापारियों ने खनीज निरीक्षक से कहा कि यदि कार्रवाई नहीं होती है तो मंडी व्यापारी ऐसी स्थितियों में काम करने को तैयार नहीं है।
व्यापारियों ने की अनुमति निरस्त करने की मांग –
मंडी कमेटी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी जावरा अनिल भाना को भेजे पत्र के बाद शुक्रवार को जिला खनीज अधिकारी दोपहर में अरनीयापीथा मंडी पहुंचे और संचालित के्रशर मशीनों पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान खनीज अधिकारी ने नियमों के विपरित खुदाई किए जाने की बात को स्वीकार किया लेकिन कार्रवाई करने के बजाय केवल क्रेशर संचालकों को हिदायत देकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर चले गए। इधर मंडी व्यापारियों ने ब्लास्टिंग पर रोक लगाने की मांग की है। निरीक्षण के दौरान मंडी सचिव रामवीर किरार तथा इंजिनियर ने भी कम से कम मंडी के समीप स्थित दो क्रेशरों की अनुमति निरस्त करने की मांग की है।