– रजिस्ट्री के बाद भी 15 फीट तक कर लिया था पक्का अतिक्रमण
– बुधवार को न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस के साये में जेसीबी से हटाया अतिक्रमण
जावरा। शहर की पिपलौदा रोड़ स्थित आनंद कॉलोनी में बुधवार को न्यायालय के आदेश पर पुलिस के साये में एक प्लाट पर लंबे समय किया गया अतिक्रमण जेसीबी की मदद से जमीदौंज किया गया। करीब 12 साल न्यायालय में मामला चलने के बाद अब कहीं जाकर फरियादी को न्याय मिला हैं। जिस प्लाट की रजिस्ट्री जो चुकी थी, उसी प्लाट पर अन्य द्वारा अतिक्रमण कर दो मंजिला मकान बना दिया गया, इस मामले में गलत कौन हैं, प्लाट बेचने वाला, प्लाट खरीदकर मकान बनाने वाला या वह कॉलोनाईजर जिससे प्लाट की नप्ती कर क्रेता को सौंपा था। बहरहाल यह सभी तो जांच के विषय हैं, लेकिन 12 साल बाद अंतत फरियादी को न्याय मिला और प्लाट अतिक्रमण से मुक्त हुआ। शहर की महावीर काम्पलेक्स निवासी उमेश पिता रामबिहारी शर्मा ने पिपलौदा रोड़ सिथत आनंद कॉलोनी में 25 बाय 50 का एक प्लाट खरीदा था, वहीं इनके समीप ही कालूखेड़ा निवासी दुर्गा बाई पति दिग्विजयसिंह चन्द्रावत ने भी प्लाट खरीदा था, लेकिन चंद्रावत ने मकान बनाते समय उमेश शर्मा के प्लाट पर करीब 15 बाय 50 पर अतिक्रमण करते हुए दो मंजिला मकान बना दिया। प्लाट की रजिस्ट्री तो शर्मा के पास थी, लेकिन आधे से ज्यादा प्लाट पर कब्जा चंन्द्रावत ने कर लिया। जिस पर मामला 2013 में न्यायालय में पहुंचा, करीब 12 साल की सुनवाई के बाद 2025 में जाकर मामले में फेसला उमेश शर्मा हक में आया।
न्यायालय के आदेश पर तोड़ा अतिक्रमण –
न्यायाधीश अरविंद कुमार बरला ने मामले में फैसला उमेश शर्मा के हक में दिया। न्यायालय के आदेश पर बुधवार को न्यायालयीन कर्मचारियों ने पुलिस को साथ लेकर चन्द्रावत द्वारा किया गया 15 बाय 50 अतिक्रमण को जेसीबी से हटावाते हुए न्यायालय के आदेश का पालन करवाया। जैसे ही सुबह जेसीबी व पुलिस जवान मौके पर पहुंचे तो कॉलोनी में भीड़ जमा को गई। जिस मकान को तोडऩा था, उसमें समूह लोन का आफीस संचालित हो रहा था, ऐसे में सुबह जब न्यायालय के कर्मचारी पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की बात की, तो ताबड़तोड़ समूह लोन के आफीस का सामान बाहर निकाला गया और जेसीबी से अतिक्रमण हटाना प्रारंभ किया। दोपहर से बंद रही लाईट –
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान मकान के बाहर एक लाईट का पोल भी लगा था, कार्रवाई के दौरान पोल को कोई नुकसान ना हो इसके लिए बिजली कंपनी ने दोपहर में लाईट बंद कर दी, दोपहर में बंद की गई लाईट रात करीब 8 बजे तक नहंी आई, जिसके चलते आनंद कॉलोनी, नित्यानंद धाम कॉलोनी, हातीम कॉलोनी के साथ ही पटेल नगर में लाईट बंद रही, जिसके चलते रहवासी खासे परेशान हुए।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.