योग आयोग की योग यात्रा में शामिल हुए लोग
– मावता से निकली यात्रा जडवासा पहुंची
जावरा। योग आयोग द्वारा निकाली जा रही योग यात्रा सोमवार को गांव मावता शासकीय हायर सेकंडरी स्कुल में योग यात्रा का शुभारंभ हुआ। योग यात्रा मावता से नवेली, रिछादेवडा, रणायरा, भाटखेडी, बरखेड़ी, पिंगराला, जडवासा पहुंची। योग संवाद सभा में ग्रामीण क्षेत्रों में हजारों विद्यार्थी व ग्रामीणजन शामिल हुए। योग संवाद कार्यक्रम में अतिथि योग आयोग प्रदेश उपाध्यक्ष भारतदास बैरागी ने कहा कि योग के माध्यम से समरस व आदर्श ग्राम का निर्माण होगा। व्यक्ति योग करेगा तो हर समस्या का समाधान मिलेगा। योग से विचार उन्नत होंगे और विचार उन्नत होंगे तो आदर्श व्यक्तित्व का निर्माण होगा। योगाभ्यास के साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण भी करना चाहिए और सभी इसका संकल्प लेते हुए पर्यावरण मित्र बने। आगे कहा कि विदेशी संस्कृति पशु के समान व्यवहार सिखाती है, हमारी भारतीय संस्कृति वसुदेव कुटुंबकम् का भाव सिखाती हैं। संस्कृति में शामिल योग हमे नई दृष्टि प्रदान करता है और योग से ही हर समस्या का समाधान निकल सकता हैं। कैबिनेट मंत्री बैरागी ने सरपंच प्रतिनिधि सौरभ शर्मा व विद्यार्थियों, शिक्षकों के साथ पौधारोपण भी किया। शिक्षकों ने योग आयोग जिला समिति अध्यक्ष स्वप्निल जैन, उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, जिला सदस्य उमेश शर्मा, चरणसिंह झाला, जिला योग समिति सहसचिव आशा दुबे, ब्लाक योग प्रभारी राकेश गुप्ता आदि का स्वागत किया। यात्रा का संचालन भगवतीलाल चौधरी, पंकज शर्मा ने किया।
सभी गांव में योग गतिविधियों आयोजित –
योग आयोग जिला समिति सदस्य उमेश शर्मा ने बताया रतलाम जिले के लिए सौभाग्य की बात हैं कि मप्र योग आयोग की पहली योग यात्रा जावरा क्षेत्र में प्रारंभ हुई हैं। जावरा क्षेत्र के सभी शासकीय विद्यालयों में योग क्लब व योग समितियों का गठन किया जा चुका हैं जिनके माध्यम से गांव में योग गतिविधियों व आदर्श गांव निर्माण के लिए प्रकल्प चलाएं जा रहे हैं। गांव-गांव में बच्चों को योगाभ्यास करवाया जा रहा हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.