– रहवासियों ने किया विरोध, बोले मदरसा बंद हैं तो बच्चों को उनके घर भेजे
– एसडीएम तक भी पहुंची शिकायत, अधिकारी पहुंचे तो स्कूल पर मिले ताले
– बीईओ ने मामले में किया जांच दल हुआ गठित
जावरा। शहर के मिनीपुरा स्थित काटजू माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 की प्रधानाध्यापिका द्वारा मदरसे के बच्चों से रात के समय स्कूल में रंग रोगन करवाने का मामला प्रकाश में आया हैं, स्कूल में रंग रोगन करवाने का विडियों भी वायरल हुआ हैं, जिसमें बच्चे रंगाई, पुताई करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं जब रहवासियों ने विरोध किया तो प्रधानाध्यापिका द्वारा रहवासियों के साथ भी अभद्रता की गई। जो कि विडियों में स्पष्ट रुप से सुनाई दे रही हैं। बच्चों से रंग रोगन करवाने की शिकायत एसडीएम तक भी पहुंची तो एसडीएम ने बीईओ को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
शासकीय काटजू माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 की प्रधानाध्यापिका शकीला खानम द्वारा रात के समय स्कूल में रखे गमले, डब्बे व अन्य सामान की रंगाई पुताई करवाने का विडियों सोश्यल मीडिया पर वायरल हुआ हैं। जिसमें बच्चे हाथों में ब्रश लेकर पुताई कर रहे हैं। ये बच्चे समीप के मदरसे में भी पंजीकृत हैं। जिनसे रात के समय यह काम करवाया गया हैं, जब रहवासियों ने इसका विरोध किया तो प्रधानाध्यापिका द्वारा रहवासियों के साथ भी अभ्रदता की गई, रहवासियों ने कहा कि ये बच्चे मदरसे के हैं, यदि मदरसा बंद हैं तो बच्चों को उनके घर भेजें, इस पर प्रधानाध्यापिका ने कहा कि ये बच्चे मेरे साथ रहते हैं, मेरे घर में रहते हैं, इसलिए मेरे साथ ही घर जाएंगे। जो कि विडियों में स्पष्ट रुप से दिखाई व सुनाई दे रही हैं। रहवासियों द्वारा इस बात की शिकायत एसडीएम त्रिलोचन गौड़ को रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे मोबाईल पर की गई। स्कूल पर ताले लगे हैं ऐसी जानकारी मिली –
रहवासियों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद जब शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जांच के लिए भेजा तो स्कूल पर ताले लगे मिले, आसपास के रहवासियों से पुछा तो यह बात सामने आई कि कल पुताई हुई थी, अधिकारियों ने ताले लगे बंद स्कूल की फोटो भेजी हें । – त्रिलोचन गौड़, एसडीएम्, जावरा
जांच दल किया हैं गठित –
काटजू स्कूल में बच्चों द्वारा रंगाई पुताई करवाने संबंधी शिकायत मिली हैं, मामले में जांच दल गठित किया गया हैं, रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। – ज्योति पटेल, सहायक संचालक, जावरा