गलतफहमी में एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़े, सात के खिलाफ मामला दर्
जावरा । शहर थानांतर्गत डूंगरपुर गेट पर आज शाम गलतफहमी के चलते एक ही समाज के दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर एक महिला सहित सात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को डूंगरपुर गेट चौराहा पर साबिर खाँ व कल्लन खां आपस में बातचीत कर रहे थे। इस दौरान साबिर चाचा के तीनों बेटे शाकिर, जावेद व शकील को संदेह हुआ कि कल्लन खां उनके पिता से झगड़ा कर रहे हैं। तो तीनों लोहे का पाइप लेकर पहुंचे और कल्लन खाँ को अश्लील गालियां देते हुए उनके साथ मारपीट करने लगे। इस बीच इमरान मेव ने बीचबचाव किया तो शकीला बी, शाहजद व एजाज ने आकर अन्य परिजनों के साथ घर में घुसकर मारपीट की। घटना में कल्लन ख़ाँ के सिर, हाथ में चोंट पहुंची। पुलिस ने फरियादी इमरान मेव की रिपोर्ट पर आरोपी साबिर, शहजाद, शाकिर, जावेद, शकील, एजाज व शकीला बी सभी निवासी जावरा के विरुद्ध मामला दर्ज किया।