– पीएम के बाद धारासिंह के शव को सड़क पर लेकर बैठे रहे ग्रामीण व परिजन
– शाम को करणी सेना प्रदेशाध्यक्ष शिवप्रतापसिंह और एसडीएम अनिल भाना और एसडीओपी शक्तिसिंह ने समाप्त करवाया धरना, मांगा 48 घंटे का समय
जावरा। विधानसभा के पिपलौदा तहसील के गांव शेरपुर में एक मानसीक रुप से बिमार 26 वर्षीय धारासिंह की शेरपुर के ही युवकों द्वारा मारपीट कर हत्या के मामले में दिन भर ग्रामीणों व परिजनों का प्रदर्शन जारी रहा। पीएम के बाद शव का परिजनों ने दाह संस्कार नहीं किया और शव को लेकर शेरपुर मुख्य सड़क पर धरना देकर बैठ गए। परिजनों ने आरोपियेां को गिरफ्तार करने और उन्है फांसी देने की मांग को लेकर सड़क पर चक्काजाम कर दिया। शाम तक परिजन व ग्रामीण सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करते रहे। देर शाम श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रदेशाध्यक्ष शिवप्रतापसिंह चौहान (बबलु बना), एसडीएम अनिल भाना तथा एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान ने परिजनों से चर्चा की और उसने कार्रवाई के लिए 48 घंटे का समय मांगा। वहीं शिवप्रतापसिंह ने कार्रवाई करवाने की जिम्मेदारी ली, जिसके बाद परिजन माने और धरना समाप्त किया। लेकिन परिजनों ने दाह संस्कार नहीं किया है, रविवार को सुबह दाह संस्कार किया जाएगा।
पांच आरोपियों पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, दो हिरासत में –
एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान ने बताया कि मामले में पांच लोगों पर मामले में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने फरियादी हिम्मतसिंह पिता भोपालसिंह (40) निवासी शेरपुर की रिपोर्ट पर आरोपी भोपालसिंह पिता मनोहरसिंह राठौर, युवराजसिंह पिता भोपालसिंह राठौर, राहुलसिंह पिता भोपालसिंह राठौर, कमलसिंह पिता मनोहरसिंह राठौर, कान्हा ऊर्फ दुर्गानारायण पिता कमलसिंह सभी निवासी शेरपुर के खिलाफ भादवि की धारा 302, 365, 459, 460, 147 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले में आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है। पुलिस ने पुछताछ के लिए दो लोगोंं को हिरासत में लिया है। उनके पुछताछ जारी है। थाना प्रभारी विक्रमसिंह ने बताया कि जल्द ही आरोप पुलिस गिरफ्त में होंगे।

2 Comments
Hi there,
We run a YouTube growth service, which increases your number of subscribers both safely and practically.
– We guarantee to gain you 700-1500+ subscribers per month.
– People subscribe because they are interested in your channel/videos, increasing likes, comments and interaction.
– All actions are made manually by our team. We do not use any ‘bots’.
The price is just $60 (USD) per month, and we can start immediately.
If you have any questions, let me know, and we can discuss further.
Kind Regards,
Emily
Hi,
I just visited jaoraheadlines.com and wondered if you’d ever thought about having an engaging video to explain what you do?
Our prices start from just $195.
Let me know if you’re interested in seeing samples of our previous work.
Regards,
Joanna
Unsubscribe: https://removeme.live/unsubscribe.php?d=jaoraheadlines.com