– करीब दो माह से बंद पड़ा था घर, 1 लाख रुपए का सामान चोरी
– मुख्यद्वार का ताला तोड़कर अंदर घुसे बदमाशा, पुरे घर का सामान बिखेरा, अलमारी का ताला तोड़ा और चुरा ली नगदी व रकम
जावरा। शहर की पॉश कॉलोनी में शामिल विवेकानंद कॉलोनी में बीती रात बदमाशों ने धावा बोला और एक सेवानिवृत शिक्षिका के बीते दो महिनों से बंद पड़े मकान के मुख्य द्वार पर लगे ताले को तोड़कर अंदर दाखिल हुए ओर करीब 1 लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने पुरे घर का सामान भी बिखेर दिया।
विवेकानंद कॉलोनी निवासी सेवानिवृत शिक्षिका उषा शर्मा ने शहर पुलिस थाने पर आवेदन दिया है, जिसमें बताया कि वे बीते दो माह से घर पर नहीं थी, इसी बीच बीती रात कुछ बदमाशों ने घर के मुख्य द्वारा का ताला तोड़ा और अंदर घुसकर अंदर रखी अलमारी, पेटी आदि के तालों को तोड़ा और उसमें रखे सारे सामान को बिखेर दिया। बदमाशों ने अलमारी में रखे करीब 10 हजार रुपए नगदी के साथ ही सोने के कान की बाली लटकन सहित रखी थी, जिसका वजन करीब 12 ग्राम था, वहीं अलमारी में पुजा के 6 चांदी के सिक्के भी बदमाश चुरा कर ले गए। बदमाश उनके निवास से करीब 1 लाख रुपए का समान चुरा कर ले गए।
पुरानी चोरी अब तक नहीं हुई ट्रेस –
शहर के मुख्य बाजार में स्थित कोठारी ज्वेलर्स पर हुई 5 करोड़ की चोरी के साथ ही अरनियापीथा कृषि उपज मंडी में ड्रम में रखे व्यापारी के करीब 7 लाख रुपए तथा इसी मंडी में एक ही रात में करीब 8 स्थानों के ताले चटकाने वाले चोर भी अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े है, वहीं बदमाशों को पकडऩा तो दूर पुलिस अब तक इन चोरियों को ट्रेस भी नहीं कर पाई है।