– रानीगांव में रहने वाली चंदाबाई की हत्या के मामले में पुलिस ने किया खुलासा
– पति बंशीलाल ने क्यों की अपनी पत्नी की हत्या
जावरा। थाना कालूखेड़ा अन्तर्गत रानीगांव में 14 मार्च की रात में अपने भाई के घर में सो रही पत्नी की चाकु से वार कर हत्या करने वाले पति के मामले में पुलिस ने खुलासा किया हैं। पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार पति ने पुछताछ में पुलिस को बताया कि उसे उसकी पत्नि चन्दा बाई पर चरित्र शंका थी, इस कारण दोनो करीब चार माह से अलग अलग रह रहे थे। चन्दा बाई अपने पीहर ग्राम रानीगाँव में उसके भाई रमेश के घर रह रही थी, दिनांक 12 मार्च 25 को परिवार में एक अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में ग्राम नवेली गये थे। जहाँ पर चन्दाबाई ने आरोपी को ईशारे कर चिढाया ओर बोली कि अब मे किसी से भी बात कर सकती हूँ ओर तेरे सामने बात करूंगी, इस बात से परेशान होकर वह 14 मार्च 25 को रात करीब 10 बजे उसके पीहर ग्राम रानीगाँव पहुंचा और घर पहुंचकर अन्दर सो रही चन्दा बाई पर धारदार चाकू से पेट में, पीठ पर, कमर पर व बाहो पर वार किये। चन्दा बाई को ईलाज के लिये सी.एच. जावरा ले गये जहां पर दोराने ईलाज उसकी मृत्यु हो गई। फरियादी रमेश पिता प्रभुलाल दडिग की सूचना पर पुलिस ने आरोपी बंशीलाल पर धारा 103(1), 332(ए), बीएनएस का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।कालूखेड़ा थाना प्रभारी आनंदसिंह आजाद ने बताया कि मामले में पुलिस अधिक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक राकेश खाखा, एस.डी.ओ.पी. जावरा संदीप मालवीय के मार्गदर्शन में थाना कालुखेडा द्वारा टीम बनाकर लगातार प्रयास कर घटना के 24 घण्टे के अन्दर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या करना कबूल किया। आरोपी बंशीलाल पिता हरदेव एरवाल (41) निवासी ग्राम खोडाना थाना भावगढ जिला मन्दसौर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोटरसायकल और घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया।
इनकी भूमिका रही सराहनीय –
हत्या के आरोपी को पकडऩे में निरीक्षक आनन्दसिहं आजाद थाना प्रभारी कालुखेडा, उनि अल्केश सिगांड चौकी प्रभारी मावता, स.उ.नि.मनीष शर्मा, गल सिहं भावेल, प्र.आर. अनिस सिहं, विजय मीणा, राजसिह, आर सांवरिया पाटीदार, रोहित दसौरिया, कमलेश बुनकर, श्याम पड्या, अनिल जाट, चालक असलम, दिलीप धनगर व प्र.आर. मनमोहन शर्मा, आर. विपुल सायबर सेल रतलाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.