– लेन देन करने वाले एक दुसरे को फोन लगाकर कर रहे कन्फर्म, सामने आ रही गड़बडिय़ा
– जिनके पेसे लगे उनकी सांसे हो रही ऊपर नीचे
जावरा। एशिया की टॉप मंडियों में शामिल जावरा की कृषि उपज मंडी, जिसे जावरा क व्यवसायिक रीढ़ भी कहा जाता हैं, इस मंडी में व्यापार करने वाले सैंकड़ों व्यापारियों के साथ ही बाजार के भी कई प्रतिष्ठित व छोटे तथा मध्यमवर्गीय व्यापारी बाजार से हुंडियों के माध्यम से रुपए की लेन देन करते हैं, सूत्रों के मुताबिक प्रतिदिन करोड़ों रुपए का लेन देन हुंडी दलालों के माध्यम से होता हैं। लेकिन जावरा का ही एक हुंडी दलाल बुधवार से बगैर बताए कही चला गया हैं। जिससे जिन लोगों के पैसे इस दलाल के माध्यम से बाजार में लगे हुए थे, उनकी सांसे ऊपर नीचे हो रही हैं। मार्च का महिना चल रहा हैं, ऐसे में लेन देन करने वाले व्यापारी जमा खर्च करते हैं। ऐसे में हुंडी दलाल का इस तरह से गायब होना कई लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ हैं। सूत्रों के मुताबिक दलाल के मार्फत करोड़ो रुपए की लेन देन हुई हैं। हर ओर इसी की चर्चा हो रही हैं, हर कोई अपने अपने स्तर पर रुपए का आंकड़ा लगा रहा हैं, लेन देन करने वाले एक दुसरे को फोन लगाकर लेन देन कन्फर्म कर रहे हैं। जिसमें भी कई गड़बडिय़ा सामने आ रही हैं। हुंडी दलाल के इस तरह अचानक लापता होने से पुरे बाजार में हडकंप मचा हुआ हैं। शहर के सोमवारियां में रेडिमेड का काम करने वाले हुंडी दलाल निलेश कोठारी बुधवार को सुबह से लापता हैं, निलेश ने बुधवार को सुबह पीपली बाजार स्थित पंचायती नोहरो पर तपस्वियों के पारणे करवाए, उसके बाद वे अपने घर पहुंचे और वहां पर मोबाईल दुकान पर रखकर परिजनों को थोड़ी देर में आने का बोलकर 10 बजकर 41 मीनिट पर अपना स्कूटर लेकर निकले, दोपहर 3 बजे तक भी जब निलेश घर नहीं पहुुंचा तो परिजनों को चिंता हुई, उनकी तलाश की गई, लेकिन उनकी कोई खबर नहीं मिली। गुमशुदगी की सूचना शहर पुलिस को बुधवार की रात करीब 9 बजे दी गई। सूचना पर शहर पुलिस ने सीसीटीवी केमरे खंगाले तो निलेश भूतेड़ा टोल के समीप 200 रुपए का पेट्रोल डलवाते हुए दिखाई दिए थे। निलेश उपलई फंटे तक जाते हुए दिखाई दिए, लेकिन उसके बाद उनकी कोई जानकारी नहीं मिली हैं। पुलिस मामले में हुंडी दलाल की तलाश में जुटी हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.