– जनप्रतिनिधियों को मौके पर बुलाकर कराया समस्या से रुबरु
जावरा। शहर के वार्ड क्रमांक 30 की खारीवाल कॉलोनी के निवासियों ने मंगलवार को नपाध्यक्ष अनम युसूफ कड़पा और उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा को कॉलोनी में बुलाकर उनकी लंबे समय से चल रही समस्याओं से अवगत कराया। कॉलोनीवासियों ने बताया कि विगत कई वर्षों चर्च के पास से पानी की निकासी से दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा हैं, बरसात के मौसम में कॉलोनी के पूर्व हिस्से में नीचा होने के कारण घरों ने पानी का भराव हो जाता है। रेल्वे के दोहरीकरण एवं प्लेटफार्म के नए स्वरूप देने के निर्माण कार्य के कारण पानी की निकासी जो वर्षो से थी वो भी रुक गयी है जिससे गंदे पानी का भराव बना रहता है, साथ ही रहवासियों ने कालोनी की सड़क की समस्या से भी जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया।
ये रहे मौजुद –
इस अवसर पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष कान्हसिंह चौहान, मुकेशसिंह तोमर गोपाल सेठिया, पार्षद प्रतिनिधि विश्वास शर्मा, शिवेंद्र माथुर, के.सी. जैन, दिनेश भट्ट, धर्मेंद्रसिंह तोमर, भगवानदास चावला, खुमान सिंह सोलंकी के साथ सहायक इंजीनियर शुभम सोनी, सब इंजीनियर लोकेश कुमार विजय,, शैलेन्द्र सोलंकी, करण कल्याणे मोजुद रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.