– बुधवार को एसडीएम जावरा के आफीस से एक पुलिस जवान बाईक पर मोबाईल से बात करते हुए निकला
जावरा। वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करना यातायात नियमों के विरूद्ध हैं, हालाकि इस नियम का पालन अधिकांश लोग नहीं करते हैं, लेकिन जब नियम को बनाकर उनका पालन करवाने वाले ही नियमोंं की सरेआम धज्जियां उडाए तो आम जनता का नियम तोडऩा तो आम बात हैं। ऐसा ही एक नज़ारा बुधवार को जावरा शहर के बस स्टेण्ड के सामने स्थित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पर देखने को मिला।
जहां एक पुलिस जवान एसडीएम कार्यालय से अपनी बाईक लेकर निकला, बाईक लेकर निकलने से लेकर उसे फोरलेन पर लाने तक जवान मोबाईल पर बात करते हुए चला रहा था। जो कि कैमरे में कैद हुआ। हालाकि यह विडियों किसी पुलिस जवान पर कार्रवाई करवाने के लिए नहीं हैं, सिर्फ नियमों का हवाला देकर चालानी कार्रवाई करने वाले ऐसे पुलिस जवानों के लिए है जो स्वयं ही नियमों को पालन नहीं करते हैं और आम जनता नियम तोडऩे के नाम पर परेशान करते हैं।