– डोडाचुरा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
जावरा। अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के मामले में औद्योगिक क्षैत्र पुलिस को सफलता मिली हैं। पुलिस ने केले से भरे ट्रक में अवैध रुप से डोडाचुरा तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा हैं, आरोपियों के कब्जे से करीब 900 किलो अवैध डोडाचुरा जब्त किया हैं, पुलिस ने तस्करी में उपयोग की जा रही ट्रक सहित आरोपियों को पकड़ा हैं।
औद्योगिक क्षैत्र पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक एचआर 57-ए-8843 में दो व्यक्ति ट्रक में केले के नीचे डोडाचूरा भरकर मंदसौर की ओर से जावरा होकर रतलाम के रास्ते होकर बाहर जाने वाले है, जिसको यदि भैंसाना फण्टे पर नाकाबंदी की जाकर दबिश दी जाये तो सफलता मिल सकती है। जिस पर पुलिस ने एसपी राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन में सीएसपी जावरा दुर्गेश आमों के मार्गदर्शन में ओद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम के नेतृत्व में टीम गठित की कर तत्काल टीम रवाना कर मुखबीर बताये स्थान भैसाना फन्टा नीमच महू रोड जावरा पर नाकाबन्दी की गयी। कुछ देर बाद सूचना अनुसार सफेद रंग का अशोक लीलेण्ड कंपनी का ट्रक आता दिखाई दिया। जिसको घेराबंदी कर रोका, ट्रक चालक का नाम पता पूछते अपना नाम विजेन्द्र कुमार पिता सुरेन्द्र सिंह जाति नाई (36) निवासी जवाहर नगर मण्डी डबवाली जिला सिरसा हरियाणा तथा कण्डक्टर सीट पर बेठे व्यक्ति ने अपना नाम गगनदीप पिता नरेश यादव (24) निवासी धारीवाल नगर डबवाली, थाना इववाली जिला सिरसा हरियाणा का होना बताया। ट्रक से 45 बोरो में मिला 900 ग्राम डोडाचुरा –
ट्रक की तलाशी लेते ट्रक में कुल 45 कट्टो में भरा कुल 900 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा एवं कच्चे केले साढे चार टन भरा होना पाया गया। जिसे मौके पर जप्त कर कार्यवाही कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया तथा थाना औ. क्षेत्र, जावरा पर एन.डी.पी.एस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी बिजेन्द्र एवं गगनदीप यादव को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाड प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ के खोत एवं अन्य आरोपियों के सम्ग्रन्ध मे पछताछ की जा रही हैं।
43 लाख से अधिक का मश्रुका जब्त –
औद्योगिक क्षैत्र थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि इस कार्रवाई में पुलिस ने 45 कट्टों में भरा 900 किलोग्राम डोडाचुरा, साढ़े चार टन कच्चा केला, दो मोबाईल फोन तथा एक अशोक लिलेण्ड कंपनी का ट्रक कुल किमती 43 लाख 65 हजार रुपए का मश्रुका जब्त किया हैं। इस कार्रवाई में उनि राकेश मेहरा, सउनि प्रदीपसिंह तोमर, कार्य प्र आर हर्षवर्धनसिंह, संजय, महेन्द्रसिंह, विष्णु चंन्द्रावत, मनोहर, दीपराजसिंह, हरदीपसिंह, अभिजीत सिंह तोमर, रविन्द्रसिह थाना की भूमिका सराहनीय रही।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.