– 11 फरवरी तक राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ में आयोजित होगी प्रतियोगिता
जावरा। 38 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय ओपन हैंडबॉल प्रतियोगिता हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के तत्वाधान में 7 से 11 फरवरी तक राजस्थान के चितोडगढ में आयोजित की जा रही है। उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 15 वर्ष से कम आयु समूह के बालक-बालिकाएं भाग लेगी। प्रतियोगिता के लिए जावरा हैंडबाल क्लब के सात खिलाडिय़ों का चयन किया गया। बालक वर्ग में जपमितसिंह सलूजा (महावीर जैन), मोहम्मद अनीस खान (महावीर जैन), हर्षित कोठाने (सरस्वती पुरम), सुमित पांचाल (डेस्टिनेशन बडावदा) के साथ बालिका वर्ग में विजय लक्ष्मी, प्रियांशी धाकड, प्रियांशी पांचाल तीनों महावीर जैन स्कुल का चयन हुआ है।
जावरा हैंडबॉल क्लब सचिव एवं खेल युवा कल्याण विभाग रतलाम के शाहिद हुसैन ने बताया कि चयनित सातों खिलाडी प्रात: 7 बजे रेलवे स्टेश से राष्ट्रीय प्रतियोगिता चितोडगढ के लिए रवाना हुए। चयनित खिलाडियों को विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय, क्लब के संरक्षक डॉ. एचएस राठौड, डॉ एजी पठान, जिला हैंडबॉल एसोसिएशन महासचिव विजय रावल, सहसचिव अंसार हुसैन एवं प्रवीणसिंह सिसोदिया, वरुण नरसिघानी, अक्षत जैन, अक्षय बैरागी, जयेश माली, संजय कुशवाह, अजय कदम, विजय बैरागी, अजय बैरागी, अजय रावल, जितेंद्र जयंत आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.