– सैंकड़ों की संख्या में जुटे सर्व हिन्दु समाज के लोग
– मंदिर से घंटाघर चौराहे तक निकाली रैली, नारेबाजी भी की
– घंटाघर चौराहे पर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
– शहर मेंं चप्पे चप्पे पर तैनात रहे पुलिस जवान
जावरा। शहर के प्रमुख शिवालय श्री जागनाथ महादेव मंदिर पर शुक्रवार को बछड़े का सिर डालकर शहर में हिंसा भडक़ाने की घटना के बाद पुलिस की सर्तकता के बाद मामले के चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर रासुका लगाई जाकर उन्है सेंट्रल जेल भेज दिया गया। घटना के चौथे दिन यानी सोमवार को जागनाथ महादेव मंदिर शुद्धिकरण के बाद दोपहर 12 बजे सर्व हिन्दु समाजजनों ने मंदिर पर एकत्रित होकर बाबा जागनाथ की महाआरती उतारी। ढोल ताशों के साथ हुई महाआरती में सैकड़ों की संख्या में समाजजन मोजुद रहे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा।
रैली के रुप में पहुंचे घंटाघर –
बाबा जागनाथ की महाआरती के बाद सर्व हिन्दु समाजजन रैली के रुप में नारेबाजी करते हुए शहर के घंटाघर चौराहे पर पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम एसडीएम राधा महंत को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आरोपियों के पुरे मकान ध्वस्त करने, इस कृत्य को करवाने वाले मुख्य षडयंत्रकारी, संगठन के नाम उजागर करने, पकड़े गए चारों आरोपियों के बीते 6 माह के बैकं खातों की जांच किए जाने तथा इनकी कॉल डिटेल तलाश करने, शहर में अवैध रुप से संचालित बुचडख़ानों और मुख्य मार्ग पर संचालित अवैध मांस की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने, डुंगरपुर गैट चौराहे पर आम नागरिकों पर पथराव करने वालों पर कार्रवाई करने तथा शासकीय जमीन पर कब्जा करने वालों को तत्काल बेदखल करने आदि सहित अन्य मांग की गई हैं। पुलिस और प्रशासन रहा मुस्तैद –
सोमवार को शहर में बकरीद का त्यौहार और हिन्दु संगठनों द्वारा दोपहर 12 बजे जागनाथ महादेव मंदिर पर महाआरती के आव्हान को लेकर सुबह से ही पुलिस और प्रशासन मुस्तैद नजर आया। सीएसपी दुर्गेश आर्मो, एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान के साथ शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह जादौन, औद्योगिक क्षैत्र थाना प्रभारी मुनिन्द्र गौतम के साथ तहसीलदार संदीप इवने, नायब तहसीलदार वैभव जैन, डीएसबी के देवेन्द्र तिवारी के साथ ही शहर के सभी प्रमुख बाजारों और प्रमुख चौराहे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल, राजस्व अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहे। मंदिर के समीप बम स्कॉट और डॉग स्कॉट का दल भी मौजुद रहा।