– महाविद्यालय की श्वसाशी समिति की बैठक ली
जावरा। गो.तो.पालिटेक्निक महाविद्यालय, जावरा की साधारण सभा कलेक्टर रतलाम राजेश बाथम की अध्यक्षता में बुधवार को महाविद्यालय में हुई। जिसमें सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के प्रतिनिधि के रूप में अपर सचिव डॉ. संतोष गाँधी, अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व त्रिलोकचंद्र गौड, जावरा, आयुक्त तकनीकी शिक्षा संचालनालय भोपाल के प्रतिनिधि के रूप में एस.के.विश्वकर्मा, सचिव राजीव गाँधी प्रौद्योगिकि विश्वविद्यालय भोपाल के प्रतिनिधि डॉ. आर. सी. गुप्ता प्राचार्य, पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, उज्जैन, राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षा प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान भोपाल के प्रो. एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ अजय सराटे, जावरा महाविद्यालय के प्रभारी विभागाध्यक्ष विद्युत इंदल सिंह एवं प्रभारी विभागाध्यक्ष सिविल के.जी. शाक्य उपस्थित थे। बैठक में निर्माण कार्यो की हुई समिक्षा –
साधारण सभा की बैठक में विभिन्न निर्माण कार्यों जैसे कन्या छात्रावास की बाउंड्रीवाल का निर्माण हेतु प्रस्ताव रखा गया जिसमें इसकी उंचाई 8 फीट तक बढाने हेतु अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिया गया महाविद्यालय के मेन गेट से छात्रावास तक एवं आवासीय परिसर में सीसी सडक का कार्य, विभिन्न स्थानों पर पेवर ब्लॉक लगवाने, बायज छात्रावास की मरम्मत का कार्य महाविद्यालय के विभिन्न लेबों के रिनोवेशन आदि कार्यों के प्रस्तावों को प्रस्ताव पुस्तिका एवं प्रजेन्टेशन के माध्यम से महाविद्यालय के प्राचार्य जी.बी. बामनकर एवं के. जी. शाक्य द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिस पर सभी सदस्यों द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई एवं अध्यक्ष द्वारा अनुमोदन दिया गया। रिक्त पद और अनुकंपा नियुक्ति हेतु भी हुई चर्चा –
संस्था में स्वशासी के अन्तर्गत रिक्त पड़े पदों को भरने हेतु संचालनालय तकनीकी शिक्षा म.प्र.भोपाल को अधिकृत किये जाने तथा एक अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण का भी अनुमोदन किया गया। बैठक के पश्चात् कलेक्टर द्वारा महाविद्यालय की विभिन्न प्रयोगशालाओं का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय की मटेरियल टेस्टिंग लेव का अवलोकन कर उसमें होने वाले परीक्षणों के रिकार्ड का भी अवलोकन किया गया साथ ही कम्प्यूटर लेब का भी निरीक्षण किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावरा के साथ तहसीलदार जावरा भी उपस्थित रहे। अंत में आभार प्रभारी विभागाध्यक्ष विद्युत इंदलसिंह ने माना।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.